
डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है । जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति में डाक्टरो ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस के अनुसार मृतक तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडीया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र व आटो चालक 30 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन, भगिना, भगिना को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बकतोआ गांव से लेकर आपने गांव आ रहा था l
दुर्घटना में टेम्पू चालक चितरंजन, भांजा आयुष कुमार 10 बर्ष तथा भगिनी सोनाक्षी कुमारी 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।घटना में बुरी तरह घायल बहन सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया हैl घायल बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है lघटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है l मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत्कों के शव को अपने कब्जे में लें लिया हैl ट्रक को जब्त कर लिया है।
You may also like
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय
दुर्गावाहिनी ने विजयादशमी पर किया शस्त्र पूजन