
मुंबई। मुंबई से सटे नवी मुंबई शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार तड़के अचानक आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों घटनाओं में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार आज तड़के नवी मुंबई की रहेजा रेजिडेंसी हाउसिंग सोसाइटी में अचानक आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग झुलस गए। मृतकों में छह साल की बच्ची भी है। आग में मरने वालों की पहचान वेदिका सुंदर बालकृष्णन (6), कमला हीरल जैन (84), सुंदर बालकृष्णन (44) और पूजा राजन (39) के रूप में हुई है। यहां लगी आग 10वीं, 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई थी, जिसपर फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी कोशिशों के बाद काबू पाया।
इसी तरह नवी मुंबई में मंगलवार को सुबह सेक्टर 36 स्थित अंबे श्रद्धा कोऑपरेटिव सोसाइटी में स्थित एक घर में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों शवों को घर के बेडरुम से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाशी पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की छानबीन कर रही है। अभी तक इस घटना में मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।
You may also like
LJP-R Candidates List 2025- लोजपा-आर का जातीय समीकरण साधने पर जोर, चुनाव के पहले एक झटका, जानें 29 सीटों का डिटेल
Witness Against Lalu Family In IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला में सीबीआई पेश करेगी इतने गवाह, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत ये हैं आरोपी
Bihar RJD Candidates List 2025: राजद का M-Y समीकरण पर किया 'फुल' दांव; देंखे 143 उम्मीदवारों की पूरी सूची
विद्यासागर सेतु पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों की जान बाल-बाल बची
अलीपुर नाबालिग मृत्यू कांड में अटकलें और आशंकाओं की भरमार, जांच जारी