पटना। नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक भाजपा के नेता सक्रिय हो गये. बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मसले को गंभीरता से लेते हुए नीतीश कुमार से बात की है. दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत होने की बात सूचना है. इस संबंध में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि नीतीश कुमार खुश हैं, कोई नाराजगी की बात नहीं हैं. सीट शेयरिंग पर हमारी बातचीत फाइनल है. बस घोषणा होना बाकी है. हालांकि भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेद्र प्रधान प्रदेश स्तर के तमाम नेताओं के साथ ताजा हालात पर लगातार बैठक कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अमित शाह आज शाम तक पटना आ सकते हैं.
बदल सकता है सीट शेयरिंग का फार्मूला
मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक दोपहर 12 बजे के आसपास होने की बात सामने आ रही है. इस बैठक में जदयू के तमाम रणनीतिकार मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से उन 9 सीटों पर पार्टी अंतिम फैसला लेगी, जो सीटें सहयोगी दलों को फार्मूले के तहत दी जाने की बात कही जा रही है. जदयू की यह बैठक नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री से बात होने के बाद हो रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के बातचीत के बाद सीट शेयरिंग का फार्मूला एक बार फिर सामने आ सकता है. नीतीश कुमार अपनी सीटिंग सीट वापस छोड़ने के मूड में नहीं हैं, जबकि भाजपा हर हाल में सभी घटक दलों को साथ रखने की कोशिश में लगी है.
नीतीश कुमार का भाजपा को दो टूक
एनडीए के अंदर सीट शेयिरंग को लेकर उभरे मतभेद के दो प्रमुख कारण बताये जा रहे हैं. दिल्ली में तय हुए फार्मूले के तहत जदयू की ऐसी 9 सीटें घटक दलों को दे दी गयी है, जिसपर जदयू लगातार जीतती रही है. नीतीश कुमार दन सीटों पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. दूसरी वजह भाजपा और जदयू के बीच सीटों का अंतर है. जदयू हर हाल में भाजपा से अधिक सीटों पर लड़ना चाहता है. नीतीश कुमार ने इन दो मसलों पर किसी प्रकार के समझौते के मूड में नहीं हैं. कहा जा रहा है कि नये फार्मूले के तहत जदयू को न केवल उसकी सीट वापस मिल सकती है, बल्कि भाजपा से एक सीट अधिक पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है.
You may also like
Rajasthan: अंता विधानसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार को लेकर वसुंधरा राजे ने दिया ये बड़ा बयान
Gen-Z को समझने के लिए चाहिए नई नजर
बिहार चुनाव 2025: क्या कांग्रेस लेने जा रही है बड़ा फैसला? पप्पू यादव के बयान ने बढ़ाई सियासी चर्चा
उम्र गुजारी नाचगानों में, मदरसों में पढ़ते तो अक्ल खुलती- तालिबानी मंत्री को लेकर क्यों भड़के देवबंदी मौलाना
गाजा की आतंकी सुरंगों में दो साल... हमास की कैद से छूटे इजरायली बंधक ने बताई खौफनाक कहानी, गर्लफ्रेंड के साथ किया गया था अगवा