
देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महामुनिराज ने गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में संगीतमय कल्याण मंदिर विधान के दौरान प्रवचन में कहा कि जीवन के हर पड़ाव—जन्म से लेकर मृत्यु तक—भगवान का नाम लेना अनिवार्य है।
सौरभ सागर महामुनिराज ने कहा कि बच्चे का जन्म, स्कूल प्रवेश, व्यापार शुरू करना, विवाह, नई गाड़ी खरीदना—हर अवसर पर भगवान का स्मरण होता है। जो भगवान को अपने साथ रखते हैं, वे भाग्यवान होते हैं, जबकि भगवान को भूलने वाले का भाग्य भी उनसे रूठ जाता है।
आचार्य ने उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान पार्श्वनाथ ने कमठ के बार-बार के अपराधों को क्षमा किया, जो बिच्छू के समान था। बिच्छू का डंक जहरीला होता है, लेकिन अनुसंधान से उसे औषधि में बदला जा सकता है। पार्श्वनाथ में यह कला थी, जो कमठ के जहर को भी औषधि में परिवर्तित कर रही थी।
यह विधान 30 जुलाई तक चलेगा, जिसमें भक्त बड़े उत्साह से 23वें तीर्थंकर चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ की आराधना कर रहे हैं। आज के विधान के पुण्यार्जक जैन मिलन पद्मावती और श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर क्लैमनटाउन रहे।
आठवें दिन के कार्यक्रम में मीडिया को-ऑर्डिनेटर मधु जैन और अमित जैन ने बताया कि वर्षा ऋतु में भक्तों को धर्म के लिए अधिक समय मिलता है और साधु-संतों का समागम उनके लिए सौभाग्य की बात है।
You may also like
वियतनामः तूफान 'विफा' के कारण हलोंग खाड़ी में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 27 की मौत
रांची की महिलाओं को मिला मंईयां सम्मान का सहारा, अब बन रहीं आत्मनिर्भर
उद्धव ठाकरे का न तो ब्रांड बचा और न ही शिवसेना : गिरीश महाजन
विपक्षी पार्टियों की मांग के बावजूद विशेष सत्र नहीं बुलाया गया : एमए. बेबी
जस्टिन बीबर का नया एल्बम SWAG: व्यक्तिगत संघर्षों के बीच संगीत की नई धुनें