
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा शहर को दहला देने वाली त्रिमूर्ति चैराहे पर हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। तीन दिनों की गहन जांच और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश किया। आरोपियों को बाद में घटनास्थल पर लाकर परेड निकाली गयी ताकि अपराधियों में भय बना रहे।
बुधवार को शाहपुरा थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि यह पूरी वारदात आपसी रंजिश और पुराने विवाद का परिणाम थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शालीम खां उर्फ बिच्छू पुत्र मोहम्मद रफीक सैयद, मोहम्मद इस्माईल पुत्र मोहम्मद जमील मेवाती, फयाज पुत्र अजीज खान पठान कृ तीनों उदयपुर निवासी तथा मोहब्बत खां पुत्र शोकत खां कायमखानी निवासी शाहपुरा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, वारदात की साजिश उदयपुर में रची गई थी और आरोपियों ने विशेष रूप से शाहपुरा आकर घटना को अंजाम दिया। इस प्रकरण में मोइन नाम का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना 13 अक्टूबर की देर रात की है, जब शाहपुरा के व्यस्ततम त्रिमूर्ति चैराहे पर सलीम खां नामक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया था। शहर के बीचोंबीच हुई इस वारदात से लोगों में दहशत फैल गई थी।
फायरिंग के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए पूरे शहर में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। थानाधिकारी सुरेशचंद्र के नेतृत्व में गठित 10 सदस्यीय विशेष टीम ने लगातार तीन दिन तक मेहनत कर आरोपियों तक पहुंच बनाई और उन्हें धरदबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया कि फायरिंग की जड़ में एक पुराने झगड़े और प्रेम प्रसंग से उपजा विवाद था। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि सलीम खां के बेटे शमीर के एक प्रेम प्रसंग को लेकर मोहब्बत खां की उससे रंजिश थी। इसी विवाद को लेकर मोहब्बत ने बदला लेने की ठानी और उदयपुर निवासी शालीम खां उर्फ बिच्छू से संपर्क किया। बिच्छू ने अपने साथियों मोहम्मद इस्माईल और फयाज के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की और शाहपुरा पहुंचकर सलीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घटना में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं। साथ ही फरार आरोपी मोइन की तलाश में दबिश दी जा रही है।
एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि शाहपुरा पुलिस की तत्परता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह खुलासा संभव हो पाया। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों की सराहना की और कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस खुलासे के बाद शहरवासियों में राहत की भावना है। फायरिंग कांड के बाद से जो भय और तनाव का माहौल बना हुआ था, वह अब कुछ हद तक कम हुआ है।
You may also like
फर्रुखाबाद: महंत राजू दास ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों को दी कड़ी चेतावनी
हत्यारोपित तीन को आजीवन कारावास की सजा, 30-30 हजार का अर्थ दण्ड
जीएसटी कार्रवाई के तहत ज़ब्त रेलवे माल को छोड़ने का आदेश
मप्र के ग्वालियर सहित सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण वातावरण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र
राजस्थानः झालावाड़ में पुलिस ने नशा माफिया श्यामलाल उर्फ श्यामा को किया गिरफ्तार