डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया में करंट लगने से आज मां-बेटी की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार महिला 28 वर्षीय ट्विंकल देवी घर की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आ गई। उस समय उसके गोद में तीन वर्षीय पुत्री भी थी । घटना में ट्विंकल देवी व उसकी तीन वर्षीय बेटी पिंकी की भी मौत हुई है। मृतक ट्विंकल देवी यमुना नट की पत्नी बताई जाती है। वह दीपावली को लेकर घर में सफाई का काम कर रही थी। इसी दौरान बिजली के करंट में चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उसके बाद दोनों को सासाराम के निजी क्लीनिक में लाया गया लेकिन इलाज की पहले ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में हाहाकार मच गया है। दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया गया l
You may also like
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा` व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए` क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं
हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा
माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए बैठक में बनी कई रणनीति
एकता कपूर की चंकी पांडे के प्रति पुरानी मोहब्बत का खुलासा