राजस्थान के कोटा और बारां जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में छह किशोर पार्वती नदी में डूब गए। पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शिवन जोशी ने बताया कि चार लड़के, सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक और आयुष गुर्जर (सभी 16 से 17 वर्ष की आयु के), सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे कोटा के खातोली इलाके में राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित छुरा धाम के पास गहरे पानी में गिर गए।
नहाते समय पाँच किशोर बह गए
उन्होंने बताया कि आयुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार दोपहर बारां जिले के अटरू इलाके में भी ऐसी ही एक घटना घटी, जब पार्वती नदी में एक पुल के नीचे नहाते समय पाँच किशोर तेज़ बहाव में बह गए।
तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए
पुलिस ने बताया कि तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि अटरू के खेड़लीगंज निवासी विशाल (17) और सुभान मोहम्मद (13) डूब गए। सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि सोमवार सुबह शव बरामद कर लिए गए और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
You may also like
भारत ने वैश्विक गर्मी और आपदा प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ` को तालु से लगाये ऐसा करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
Tata Group की डिफेंस कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम ने मोरक्को में शुरू कर दी ये यूनिट
बच्चे को ताना मारते रहने पर` क्या होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव
एमपी कैबिनेट के फैसले: पीपीपी मोड में हेलीकॉप्टर सेवा की होगी शुरुआत, मेडिकल कॉलेजों में 354 नए सीनियर रेसीडेंट के पद स्वीकृत