जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की जीवन रेखा कहे जाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर शुक्रवार देर रात अच्छी खबर आई है। लगातार पानी की आवक के चलते बांध का गेज शुक्रवार रात 11.30 बजे तक 314.42 आरएल मीटर पर पहुंच गया। ऐसे में अब बांध में 1.08 आरएल मीटर पानी आने पर ही गेट खोले जाएंगे। इधर बांध प्रशासन भी गेट खोलने से पहले तैयारियों को लेकर सतर्क हो गया है।
बता दें कि बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में हर दिन तेज गति से पानी की आवक हो रही है। शुक्रवार की बात करें तो एक ही दिन में 10 सेमी पानी आया। शुक्रवार सुबह बांध का गेज 314.32 आरएल मीटर था, जबकि देर रात 11.30 बजे तक बांध का गेज 314.42 आरएल मीटर को छू गया। इधर त्रिवेणी भी 2.90 मीटर गेज के साथ बह रही है।
बांध अस्सी प्रतिशत से ज़्यादा भरा है
बांध इस समय अपनी कुल भराव क्षमता के अस्सी प्रतिशत से ज़्यादा भर चुका है। इधर, शुक्रवार और शनिवार को राजस्थान के कई ज़िलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी पड़ेगा। जैसे ही इलाके में हल्की बारिश होगी, बांध के भर जाने की उम्मीदें बढ़ जाएँगी। शुक्रवार देर रात तक बांध में 80.58 प्रतिशत पानी था।
अब तक सात बार खोले जा चुके हैं बांध के गेट
बीसलपुर बांध अब तक सात बार लबालब भर चुका है और सातों बार बांध के गेट खोले गए हैं। अगस्त में छह बार और सितंबर में एक बार बांध के गेट खोले गए हैं। लेकिन इस बार अच्छी बारिश के चलते जुलाई के पहले पखवाड़े में ही बांध में काफ़ी पानी आ गया है। त्रिवेणी भी आठ मीटर से ज़्यादा गेज पर बह रही है। इस बार जुलाई में बांध के गेट खुलने की पूरी संभावना है।
You may also like
बड़ी खबर LIVE: लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, शिखर धवन ने कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं
अनोखी घटना: एक महिला ने दो पुरुषों से बनाए संबंध, जुड़वा बच्चों की मां बनी
महिला के हुए जुड़वा बच्चे, दोनों के पिता निकले अलग अलग मर्द, एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
दिल्ली में आज जमकर बरसेंगे बदरा, UP के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड का क्या है हाल?