राजस्थान के बूंदी के नोताड़ा भोपत गांव में दूल्हे के सात फेरे लेने से एक दिन पहले परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। बंदोली के बाद मंगलवार आधी रात को दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि मौत जहरीले पदार्थ के कारण हुई है।
थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि नोताड़ा भोपत गांव में दूल्हे राम मेवाड़ा (27) की शादी समारोह के दौरान मंगलवार रात बंदोली निकाली गई थी। इसके बाद रात करीब 2 बजे दूल्हा, परिवार और मेहमान खाना खाकर सो गए। रात करीब 3 बजे दूल्हे राम मेवाड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं।
गंभीर हालत में दूल्हे को भर्ती करवाया गया
परिजनों को इसकी जानकारी होने पर वे उसे रात में ही गंभीर हालत में कोटा अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती करवाया गया। कुछ देर बाद राम मेवाड़ा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस कोटा अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि उसने जहरीला पदार्थ खाया था।
डीजे पर किया था डांस
ग्रामीणों का कहना है कि दूल्हा बंदोली के दौरान अपने परिजनों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। उसके चेहरे पर जरा भी उदासी नहीं थी। वह अपने परिजनों के साथ बंदोली के दौरान हंसता नजर आ रहा था। परिजनों के साथ खाना खाने के बाद देर रात सभी सोने चले गए, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उसने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।
You may also like
शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 10.59 लाख करोड़ का फायदा, 176 शेयरों पर लगा अपर सर्किट
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जेपी नड्डा ने नर्सों की करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता को किया सलाम
ISRO Using Satellites For Security Of India: भारत की सीमा की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष में इतने उपग्रहों का इसरो ने बिछा रखा है जाल, 24 घंटे होती है पैनी निगरानी
अमेरिका में दवाएं होंगी सस्ती, ट्रंप का नागरिकों से वादा
बलरामपुर पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार