महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स ने शतक पूरा कर लिया है.
जेमिमाह ने 115 गेंद में अपना शतक पूरा किया. जेमिमाह की पारी में 10 चौके शामिल रहे.
हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर शतक बनाने से चूक गईं. लेकिन 88 गेंद में 89 रन की शानदार पारी खेली.
46 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 314 रन है. ऋचा घोष 26 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फ़ीबी लिचफ़ील्ड 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली.
लिचफ़ील्ड की पारी में तीन छक्के और 17 चौके शामिल रहे. वहीं भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
खराब शुरुआत के बाद संभली भारतीय टीम339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. शेफाली वर्मा दूसरे ओवर में ही 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं.
इसके बाद स्मृति मंधाना ने जेमिमाह के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति भी 24 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं.
इसके बाद जेमिमाह ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने ना सिर्फ अपने अर्धशतक पूरे किए बल्कि रनों की गति को भी धीमा नहीं होने दिया.
जेमिमाह ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 65 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की.
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई. हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर शतक पूरा नहीं कर पाईं और 89 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं.
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले बल्लेबाजी Getty Images फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने 119 रन की पारी खेली
 Getty Images फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने 119 रन की पारी खेली   नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. छठे ओवर की पहली गेंद पर क्रांति गोड ने अलिसा हीली को बोल्ड किया. हीली ने पांच रन बनाए.
लेकिन इसके बाद लिचफ़ील्ड और एलिस पेरी ने मोर्चा संभाला. लिचफ़ील्ड ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हालांकि जब वो 119 रन बनाकर खेल रही थीं तो उन्हें अमनजोत कौर ने बोल्ड कर दिया.
लिचफ़ील्ड और पेरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद एलिस पेरी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाई.
एलिस पेरी ने 77 रन की पारी खेली. उन्हें राधा यादव ने बोल्ड किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
 Getty Images ऐश्ली गार्डनर ने 45 गेंद में 63 रन बनाए
 Getty Images ऐश्ली गार्डनर ने 45 गेंद में 63 रन बनाए   लेकिन ऐश्ली गार्डनर ने 46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. ऐश्ली गार्डनर ने रन आउट होने से पहले 45 गेंद में 63 रन की पारी खेली.
श्री चरणी और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले. वहीं क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला.
टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया अजेय रही है और 7 मैचों में 13 पॉइंट्स के साथ तालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
वहीं, भारतीय टीम ने 7 पॉइंट्स के साथ सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.
दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम का मुकाबला दो नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा. फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में ही खेला जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
 - क्यों लीक हो जाती है फ्रिज की गैस? इन 4 कारणों से जवाब दे जाता है रेफ्रिजरेटर, जानें
 - 6 रन की कीमत 3 विकेट... जोश हेजलवुड ने टी20 मैच को बना दिया टेस्ट, गिल, सूर्या, तिलक, सैमसन सबको पिला दिया पानी
 - Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर को कराया गया खाली
 - Devuthani Ekadashi 2025 Puja Vidhi And Mantra : देवउठनी एकादशी पूजा विधि और मंत्र, ऐसे जगाएं श्रीहरि को 4 माह की निद्रा से, जाग उठेगा आपका भी भाग्य
 - Mohammad Azharuddin Sworn In As Telangana Minister : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना सरकार में बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ





