अगली ख़बर
Newszop

Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO

Send Push
image

Sidra Nawaz Stumping: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना कर पड़ा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान की विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज़ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अपने तेज़ ग्लववर्क से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग कर किम गर्थ को आउट किया। सिदरा की इस चालाकी ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ा दीं, जब उनकी टीम पहले ही शुरुआती झटकों से जूझ रही थी।

बुधवार(8 अक्टबूर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में पाकिस्तान की विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज़ ने शानदार स्टंपिंग कर किम गर्थ को पवेलियन भेजा। फातिमा सना की अगुवाई में पाकिस्तान पहले ही ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखे हुए था।

इसी बीच पाकिस्तान की तेज गेंदबाज डायना बेग ने 107 किमी/घंटा की रफ्तार से लेग साइड पर फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर गर्थ क्रीज़ से बाहर निकल गईं और नवाज़ ने बिना वक्त गंवाए गिल्लियां उड़ा दीं। यह सब के चलते किम गर्थ को 11 रन पर आउट होकर पवेलियन लोटना पड़ा और ऑस्ट्रलिया को 115 रन पर 8वां झटका लग गया। सिदरा की यह स्टंपिंग इस टूर्नामेंट की सबसे तेज़ और सटीक स्टंपिंग में से एक रही।

VIDEO:

Sidra Nawaz That was quickPakistanCricket AUSvPAK pic.twitter.com/Tx3IFy5Njc

(shaddy29) October 8, 2025

हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी में बेथ मूनी (109 रन) और अलाना किंग (51 रन नाबाद) ने पारी को संभालते हुए 9वें विकेट के लिए 106 रन की ऐतिहासिक साझेदारी कर दी। इस साझेदारी के कारण आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 222 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 36.3 ओवर में 114 रन पर ही सिमट गई और आस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 107 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई, जबकि पाकिस्तान लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी और आखिरी पायदान पर बनी हुई है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें