भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे घरेलू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। टीम के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी भी पैर की चोट से उबर रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जुरेल को मौका मिलाऔरउन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जुरेल ने मैच के पहले दिन एक पारी में चार कैच लेकर खुद को विकेटकीपर के रूप में साबित कर दिया। वोभारतीय सरज़मीं पर एक पारी में चार कैच लेने वालेसातवें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने मैदान पर बेहद चुस्ती दिखाई और हर कैच को पूरी एकाग्रता के साथ पकड़ा। उनका ये प्रदर्शन भारतीय टेस्ट इतिहास में एक यादगार लम्हा बन गया है।
भारत में एक पारी में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर्स की बात करें तो एमस धोनी और नयन मोंगिया 5-5 कैच के साथ सबसे ऊपर हैं। नयन मोंगिया ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी जबकि एमएस धोनी ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही ये उपलब्धि हासिल की थी।
वहीं, अगर घरेलू सरज़मीं पर एक पारी में 4 कैच लेने की बात करें तो नीचे दिए गए नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
सैयद किरमानी (6 बार)
बुद्धि कुंदरन (1961 बनाम पाकिस्तान)
दिनेश कार्तिक (2004 बनाम दक्षिण अफ्रीका)
एमएस धोनी (2009 बनाम श्रीलंका)
पार्थिव पटेल (2016 बनाम इंग्लैंड)
रिद्धिमान साहा (2017 बनाम श्रीलंका)
ध्रुव जुरेल (2025 बनाम वेस्टइंडीज)
Also Read: LIVE Cricket Scoreऋषभ पंत ने भी घरेलू टेस्ट में एक पारी में तीन कैच लिए हैं, लेकिन उनका सबसे बेहतरीन विकेटकीपिंग प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 के एडिलेड टेस्ट में था, जहांउन्होंने छह कैच पकड़े थे।ध्रुव जुरेल ने विकेटों की शुरुआत जॉन कैंपबेल का लेग साइड पर शानदार कैच पकड़कर की। इसके कुछ ओवर बाद तेगनारायण चंद्रपॉल भी जुरेल कोआसान सा कैच थमा बैठे। इसके बाद उन्होंने और भी कैच लपके और भारत ने वेस्टइंडीज को सिर्फ़ 162 रन पर ढेर कर दिया। जब भारत की पारी शुरू हुई, तब टीम ने 121 रन बना लिए थे और सिर्फ़ दो विकेट खोए थे। यानिभारत अब वेस्टइंडीज के स्कोर से सिर्फ 41 रन पीछे है।
You may also like
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर को मिला अवॉर्ड, खुशी से गदगद हुए एक्टर
खूबसूरत यादों के साथ कृति सेनन ने पूरी की 'कॉकटेल-2' की शूटिंग, इटली का शेड्यूल हुआ पूरा