भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेल जा रहे दिल्ली टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों के बीच की यह दोस्ताना टक्कर अब इंटरनेट पर भी छा गई है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान सोमवार(13 अक्टूबर) को मैदान पर एक मजेदार पल देखने को मिला। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई, जिसे देखकर मैदान पर मौजूद सभी दर्शक भी मुस्कुरा उठे होंगे।
यह वाकया उस समय का है जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ी ड्रिंक्स ले रहे थे। इसी बीच जायसवाल और जुरेल मज़ाक-मज़ाक में एक-दूसरे से भिड़ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि जायसवाल ने जुरेल के हेलमेट पर हल्का सा थपथपाया और दोनों के बीच मज़ेदार शारीरिक हंसी-मज़ाक चल पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
VIDEO:
This mandhbuddhi man pic.twitter.com/zS1D2TKw0K
mdash; Rish Nonegivesshit) October 12, 2025वैसे, जायसवाल और जुरेल की दोस्ती नई नहीं है दोनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए साथ खेल चुके हैं और अब टीम इंडिया में भी शानदार तालमेल दिखा रहे हैं।
मैच की बात करें तो दिल्ली टेस्ट में भारत जीत के बेहद करीब है। चौथे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (25) और साईं सुदर्शन (30) क्रीज़ पर डटे हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए थे, जिसमें जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शतक जड़े। भारत की ओर से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है किभारतीय टीमने अपनी पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल (175 रन) और शुभमन गिल (129 रन*) की शतकीय पारियों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर इनिंग को घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और उन्होंने फॉलो-ऑन झेलना पड़ा था।
You may also like
रीवाः पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
भोपालः चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
मप्र के ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर कड़ी निगरानी, हर आयोजन पर रोक
पाक पीएम शहबाज ने कहा- ट्रम्प हैं नोबेल शांति पुरस्कार के “सबसे अद्भुत उम्मीदवार”
Demon Slayer: Infinity Castle ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम