अगली ख़बर
Newszop

CWC25: बारिश ने धो डाला वर्ल्ड कप का एक और मुकाबला, भारत-बांग्लादेश का आखिरी लीग मैच भी रहा बेनतीजा

Send Push
image

CWC25 India Women vs Bangladesh Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जो लगातार बारिश की वजह से बिना नतीजे के खत्म हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 119 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए 57 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने मैच का रुख बदल दिया और अंपायरों ने दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार (26 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने इस मुकाबले का मजा खराब कर दिया। बारिश की वजह से मैच को घटाकर 27 ओवर प्रति टीम किया गया था।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ सुमैया अख्तर केवल 2 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रुबिया हैदर भी 13 रन से आगे नहीं बढ़ सकीं। हालांकि मध्यक्रम में शर्मिन अख्तर ने सबसे बड़ी 36 रन की पारी खेली, वहीं शोभना मोस्तरी ने भी 26 रन जोड़े। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह नाकाम रहीं और टीम 27 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 119 रन तक ही पहुंच सकी।

भारत की ओर से राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 3 विकेट झटके। श्री चरणी को 2 विकेट मिले, जबकि रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता हासिल हुई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर ने पहले विकेट के लिए 57 रन की नाबाद साझेदारी की। मंधाना 34 रन और अमनजोत 15 रन पर खेल रही थीं कि तभी एक बार फिर बारिश ने खेल रोक दिया। लगातार बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने मुकाबला रद्द घोषित कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस नतीजे के साथ भारत को एक अंक मिला और उसने लीग स्टेज का अंत 7 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर किया। वहीं बांग्लादेश की टीम 3 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रही। गौरतलब है कि भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका था और अब 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल-2 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें