एशिया कप 2025 में मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने कीअपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। पाकिस्तान कीइस जीत ने टूर्नामेंट की स्थिति को और रोचक बना दिया है, क्योंकि लगातार दो हार के बावजूद भी श्रीलंका की टीम फाइनल की रेस में जिंदा है जिसका मतलब ये है किअब भी चारों टीमें फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं।
पाकिस्तान ने दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक अर्जित किए हैंऔर उनका नेट रन रेट (NRR) +0.226 है। दूसरी ओर, गत विजेता श्रीलंका ने अब तक दोनों मुकाबले हारे हैंऔर उसका NRR -0.590 हो गया है। येहार श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अब उसे फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए आखिरी मैच में जीत के अलावा दूसरे नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
भारत, जिसने सुपर-4 में अपना पहला मैच शानदार अंदाज में जीता था, वो +0.689 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और फाइनल में पहुंचने का सबसे मजबूत दावेदार है। वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अब लगभग lsquo;नॉकआउट की तरह बन गया है, क्योंकि दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर है। आइए आपको चारों टीमों के फाइनल में पहुंचने के समीकरण के बारे में बताते हैं।
श्रीलंका के पास क्या विकल्प हैं?
श्रीलंका को भारत के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 4 मैच बड़े अंतर से जीतना होगा और साथ ही येभी उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के बीच परिणाम उनके पक्ष में रहें। अगर भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के समान अंक होते हैं, तो नेट रन रेट तय करेगा कि कौन फाइनल में जाएगा।
भारत के लिएसमीकरण
भारत को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। एक और जीत भारत को सीधे फाइनल में पहुंचा देगी।
पाकिस्तान की संभावनाएं
अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है और भारत श्रीलंका को हराता है, तो पाकिस्तान फाइनल में पहुंच सकता है। अगर श्रीलंका भारत को हरा देता है, तब तीन टीमें 4-4 अंकों पर होंगीऔर नेट रन रेट निर्णायक होगा।
बांग्लादेश की राह
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने दोनों शेष मैच जीतने होंगे। यदि वोभारत और पाकिस्तान को हराते हैं, तो उनकी फाइनल में सीधी एंट्री हो सकती है, बशर्ते श्रीलंका भारत को हराए। इस तरह फाइनल में स्थान बनाने की दौड़ अब पूरी तरह खुल चुकी हैऔर आगामी मुकाबले बेहद दिलचस्प रहने वाले हैं।
You may also like
Swami Chaitanyananda: 17 लड़कियों ने स्वामी चैतन्यानंद पर लगाएं गंभीर आरोप, कहता था 'मेरे कमरे में आओं, विदेश ले चलूंगा' 3 वार्डन करवाती थी...
घर की इस दिशा में रखें ये चीजें, चमक उठेगी आपकी किस्मत
घर में भक्ति के अनोखे तरीके
बूंदी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भीषण आग, लाखों का नुकसान, जांच में शॉर्ट-सर्किट की आशंका
श्री भगवती स्तोत्रम, जय भगवति देवि नमो वरदे | Shri Bhagwati Stotram Lyrics In Hindi