Rohit Sharma Emotional Viral Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) ने बीते रविवार, 02 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल (ICC Women's World Cup 2025 Final) में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की और अपना ODI वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय मेंस टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वुमेंस इन ब्लू को सपोर्ट करने मैदान पर आए थे जहां उनका भी एक बड़ा सपना पूरा हुआ जिसके बाद वो काफी भावुक हो गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, रोहित शर्मा हमेशा से ही ये चाहते थे कि टीम इंडिया अपने घर पर ODI वर्ल्ड कप जीते और वो इस अमूल्य जीत के अहसास को महसूस कर पाए। साल 2023 के मेंस ODI वर्ल्ड कप में वो ये अहसास महसूस करने के बेहद करीब थे, लेकिन फाइनल में अहमदाबाद के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के साथ उनका सपना पूरी तरह टूट गया। हालांकि अब समय बदल चुका है और इंडिया की वुमेंस टीम ने रोहित शर्मा का ये सपना आखिरकार पूरा कर दिया है।
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय महिला टीम के घर पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद बेहद इमोशनल हो जाते हैं और इसी बीच उनके खुशी के आंसू भी छलक उठते हैं।
A teary-eyed Rohit Sharma says it all. 🥹🇮🇳#WorldCup #IndianCricket #TeamIndia #Crickettwitter #WomensWorldCup2025 #RohitSharma pic.twitter.com/1AASJ2fDMv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 2, 2025
कहीं ना कहीं रोहित ने कैप्टन हरमनप्रीत कौर की टीम की वर्ल्ड कप जीत में अपना सपना भी पूरा किया है और वो घर पर ODI वर्ल्ड कप जीत का अहसास प्राप्त कर पाए है जो कि वो साल 2023 में नहीं हो सका था। आप रोहित का इमोशनल वीडियो नीचे देख सकते हो।
— just media 📷 (@rohitmedia45) November 2, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोलवार्ड ने 98 गेंदों पर 101 रनों की कमाल की शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से टीम 45.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 246 रनों पर ऑलआउट हुई। इस तरह टीम इंडिया ने 52 रनों से ये मुकाबला जीता।
You may also like

उत्तराखंड: चौखुटिया में अब 50 बेड का अस्पताल, डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा, सीएम धामी ने की घोषणा

जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, मंगलवार को जाएगा फैसला

मंगोलिया में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: तकनीकी खराबी से हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित!

उत्तराखंड रजत जयंती का मुख्य समारोह 9 को, मोदी होंगे शामिल

15 घंटे के अंदर दोबारा ऑक्सीजन लाइन में धमाका, नोएडा के अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, भवन सील




