गुवाहाटी में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजैन कप्प ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। कप्प ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर इंग्लैंड की पारी को हिला दिया। हीथर नाइट और एमी जोन्स दोनों बिना खाता खोले आउट हुईं। इस डबल विकेट मेडन ओवर ने मैच की दिशा शुरू में ही तय कर दी थी।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल बुधवार (29 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की धमाकेदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लौरा वोल्वार्ड्ट ने 143 गेंदों में 169 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके साथ ताज़मिन ब्रित्स ने 45 रन और मारिजैन कप्प ने 42 रन का योगदान दिया। क्लो ट्राईऑन ने आखिरी ओवरों में नाबाद 33 रन जोड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज मारिजैन कप्प ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। मारिजै कप्प ने ओवर की दूसरी गेंद पर एमी जोन्स को इनस्विंगर पर बोल्ड किया, जो बिना खाता खोले लौट गईं। इसके बाद हीथर नाइट को भी शून्य पर ही उन्होंने 5वीं गेंद पर ऑफ स्टंप पर डिलीवरी डालकर क्लीन बोल्ड किया। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड 0/2 पर सिमट गया और टीम दबाव में आ गई।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by ICC (icc)
Also Read: LIVE Cricket Score2 wickets in the 1st over itself
— ? (@nazayazkutiya) October 29, 2025
That's marizanne kapp for you
😭🫶😭🫶😭🫶😭🫶😭🫶 pic.twitter.com/Z856XOVHQl
मारिजै नकप्प ने अपने कोटे में 7 ओवर में 20 रन देकर कुल 5 विकेट झटके और इंग्लैंड को 194 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के लिए नेट साइवर-ब्रंट (64) और एलिस कैप्सी (50) ने कोशिश की, लेकिन बड़े लक्ष्य के सामने उनकी मेहनत बेकार गई। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली।
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय




