झारखंड ने तमिलनाडु के विरुद्ध चल रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मुकाबले में उन्हें करारी शिकस्त दी। ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड ने शानदार जीत के साथ इस प्रतियोगिता में मज़बूत शुरुआत की। कप्तान किशन ने अपने बल्ले से और ऋषव राज ने अपनी फिरकी के जादू से झारखंड की जीत सुनिश्चित की।
झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 419 रन बनाए, जहाँ कप्तान ईशान किशन ने अपने दल के लिए सर्वाधिक 173 रन बनाए, वहीं निचले क्रम के बल्लेबाज़ साहिल राज ने 77 रनों की ख़ूबसूरत पारी खेलकर टीम को एक बड़े लक्ष्य तक ले गए। दूसरी ओर, तमिलनाडु के लिए गेंदबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ गुरजनप्रीत सिंह ने चार विकेट झटके।
तमिलनाडु इस विशालकाय लक्ष्य के जवाब में अपनी पहली पारी में मात्र 93 रनों पर सिमट गई। झारखंड के जतिन पांडे ने सर्वाधिक पाँच विकेट झटके और साहिल राज ने अपनी बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए चार बल्लेबाज़ों को वापसी का रास्ता दिखाया।
झारखंड ने इस पारी के उपरांत तमिलनाडु पर ‘फॉलो ऑन’ लगाते हुए उन्हें एक बार फिर बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। मैच में वापसी करने को देख रही नारायण जगदीशन की तमिलनाडु केवल 212 रन बना पाई और झारखंड के पहली पारी के स्कोर से भी 114 रन दूर रह गई। इस पारी में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषव राज ने अपनी गेंदबाज़ी के जादू में चार बल्लेबाज़ों को छकाया और अपने दल को विजयी बनाने में योगदान दिया। ईशान किशन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाज़ा गया।
आने वाले मुकाबलेझारखंड का अगला मुकाबला विदर्भ से होगा और वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु अपने अगले मुकाबले में नागालैंड का सामना करेगी। दोनों ही खेमों का अगला मैच शनिवार, 25 अक्टूबर को शुरू होगा। एक तरफ झारखंड अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी, तो वहीं तमिलनाडु इस मैच में की गई गलतियों से सीख लेते हुए बेहतर क्रिकेट खेलने को देखेगी।
You may also like
इस तरह की परिस्थितियों में... ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की, विराट कोहली ने समझाया
क्या है 'सीक्रेट सुपरस्टार' की 8 साल की यात्रा? जानें इस प्रेरणादायक फिल्म के बारे में!
फटी रह गई Shreyas Iyer की आंखें, Josh Hazlewood ने गोली की रफ्तार से गेंद डालकर ऐसे चटकाया विकेट; देखें VIDEO
GST Deadline Extension : व्यापारियों को मिला दिवाली का तोहफा, सरकार ने बढ़ा दी GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख
Delhi की ये जगहें रात 10 बजे के बाद हो` जाती है रंगीन, विदेशों जैसा होता है माहौल