अगली ख़बर
Newszop

HSBC ने भारत में लॉन्च की डिजिटल पेमेंट सर्विस, ई-कॉमर्स पेमेंट्स होंगे आसान

Send Push
HSBC ने मंगलवार को भारत में HSBC डिजिटल पेमेंट सर्विस (DMS) की शुरुआत की। यह एक डिजिटल पेमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन है, जिसे खास तौर पर ई-कॉमर्स मर्चेंट्स के लिए पेमेंट प्रोसेस को आसान और बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस सर्विस के जरिए मर्चेंट्स को एक ही कांट्रैक्ट और इंटरफेस के तहत कई तरह के पेमेंट मोड स्वीकार करने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें अलग-अलग पेमेंट प्रोवाइडर्स से निपटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। DMS में मास्टरकार्ड, विसा, रूपे जैसे कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ-साथ UPI और नेट बैंकिंग जैसे पेमेंट ऑप्शन को भी एक-एक करके शामिल किया जाएंगे।



अलग-अलग पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स की जरूरत नहींHSBC के मुताबिक, यह एंड-टू-एंड सर्विस पेमेंट मैनेजमेंट को सरल बनाती है। मर्चेंट्स को अलग-अलग पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से रिश्ते रखने की जरूरत नहीं होगी, साथ ही रिकॉन्सिलेशन और रिपोर्टिंग प्रोसेस भी आसान हो जाएगा।



मजबूत डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम की दिशा में कदमHSBC इंडिया के हेड ऑफ बैंकिंग अजय शर्मा ने कहा, “HSBC डिजिटल पेमेंट सर्विस की लॉन्चिंग हमारे लिए एक मजबूत और व्यापक पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की दिशा में अहम कदम है।”



DMS के जरिए HSBC फिनटेक के साथ मिलकर डिजिटल पेमेंट क्षमताओं को बढ़ाएगा और क्लाइंट्स के कैश मैनेजमेंट और लिक्विडिटी सॉल्यूशंस में इंटीग्रेशन को सक्षम बनाएगा।



फॉस्ट सेटलमेंट और लो ऑपरेशनल कॉस्टइस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट्स को फॉस्टर सेटलमेंट मौजूदा सिस्टम्स के साथ आसान इंटीग्रेशन और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा ऑपरेशनल कॉस्ट कम होंगी और ट्रांजैक्शन फ्लो पर गहरी इनसाइट्स मिलेंगी।



बेसिक सवाल-जवाब



DMS क्या है?

Digital Merchant Services (DMS) एक ऐसी सर्विस है जो ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट्स को मैनेज करना मर्चेंट्स के लिए आसान बनाती है। इसमें व्यापारी एक ही प्लेटफॉर्म से यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और दूसरे पेमेंट मेथड्स एक्सेप्ट कर सकते हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें