पैसों का निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी बचत को एक अच्छी स्कीम में जरूर निवेश करना चाहिए. निवेश के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. कुछ लोग रिस्क लेकर शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो कुछ लोग सुरक्षित निवेश के लिए सरकारी स्कीम और बैंक की स्कीम में अपने पैसों का निवेश करते हैं. सुरक्षित निवेश के लिए ज्यादातर लोग बैंक एफडी का ही सहारा लेते हैं. एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ साथ आपने टर्म डिपॉजिट यानी TD का नाम भी सुना होगा लेकिन क्या आप एफडी और टीडी के बीच के अंतर को जानते हैं? क्या दोनों एक ही समान है? आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
क्या होती है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)?
सबसे पहले बात कर लेते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट की तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में आप एक निश्चित समय के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं. यह पैसा आप इकट्ठा निवेश करते हैं और यह पैसा एक तय समय के लिए लॉक हो जाता है. मैच्योरिटी पर आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न सहित आपका पैसा वापस मिल जाता है.
क्या होता है टर्म डिपॉजिट (TD)?
टर्म डिपॉजिट यानी टीडी में भी आपका पैसा एफडी की ही तरह निश्चित समय के लिए लॉक हो जाता है और आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. ऐसे में एफडी को भी टर्म डिपॉजिट ही कहा जाता है लेकिन टर्म डिपॉजिट में केवल एफडी ही नहीं बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट, विदेशी मुद्रा डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन डिपॉजिट जैसी योजनाएं भी शामिल होती हैं. यानी एफडी टीवी का एक पार्ट है.
एफडी और टर्म डिपॉजिट दोनों एक ही तरह काम करती हैं. दोनों के बीच में मुख्य अंतर यह है कि एफडी एक सिंगल प्रोडक्ट है जबकि टर्म डिपॉजिट में कई सारे प्रोडक्ट आते हैं. इसमें एफडी, आरडी जैसे अन्य योजनाएं शामिल होती है.
क्या होती है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)?
सबसे पहले बात कर लेते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट की तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में आप एक निश्चित समय के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं. यह पैसा आप इकट्ठा निवेश करते हैं और यह पैसा एक तय समय के लिए लॉक हो जाता है. मैच्योरिटी पर आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न सहित आपका पैसा वापस मिल जाता है.
क्या होता है टर्म डिपॉजिट (TD)?
टर्म डिपॉजिट यानी टीडी में भी आपका पैसा एफडी की ही तरह निश्चित समय के लिए लॉक हो जाता है और आपको एक तय ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. ऐसे में एफडी को भी टर्म डिपॉजिट ही कहा जाता है लेकिन टर्म डिपॉजिट में केवल एफडी ही नहीं बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट, विदेशी मुद्रा डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन डिपॉजिट जैसी योजनाएं भी शामिल होती हैं. यानी एफडी टीवी का एक पार्ट है.
एफडी और टर्म डिपॉजिट दोनों एक ही तरह काम करती हैं. दोनों के बीच में मुख्य अंतर यह है कि एफडी एक सिंगल प्रोडक्ट है जबकि टर्म डिपॉजिट में कई सारे प्रोडक्ट आते हैं. इसमें एफडी, आरडी जैसे अन्य योजनाएं शामिल होती है.
You may also like

खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप` होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों

15 वर्षीय लड़की ने बिना शारीरिक संबंध के दिया बच्चे को जन्म

खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज` भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे

शोध में चौंकाने वाला खुलासा: 'संबंध बनाते समय ये 3 गलती करने वाले बहुत जल्दी हो जाते हैं नपुंसकता का शिकार सच्चाई जान होश उड़ जायेंगे'

सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण` जानकर झटपट कर लेंगे शादी




