नई दिल्ली: बुधवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी का कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड के शेयरों में बड़ी हलचल की संभावना बढ़ती हुई दिख रही है।दरअसल, मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑफर फॉर सेल के जरिए कीस्टोन रियलटर्स कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी के करीब 3.63% हिस्सेदारी को बेचने के लिए तैयार है।
कितना शेयर बिकेगा?जानकारी के मुताबिक कंपनी के तीन प्रमोटर्स बोमन रुस्तम ईरानी, चंद्रेश दिनेश मेहता और पर्सी चौधरी मिलकर के करीब 3.63% हिस्सेदारी को 251.7 करोड़ रुपए में सेल करना चाहते हैं। Keystone Realtors Ltd कंपनी की 3.63% हिस्सेदारी को शेयर में बदले तो यह करीब 4576000 शेयर होते है।
10% डिस्काउंट पर ऑफर फॉर सेलऑफर फॉर सेल के लिए कीस्टोन रियलटर्स की हर एक शेयर को 550 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचने के लिए फ्लोर प्राइस सेट किया गया है। जो मंगलवार के बंद भाव 612 रुपए की तुलना में देखा जाए तो 10 फ़ीसदी के डिस्काउंट पर है।
सितंबर क्वार्टर में कंपनी का अच्छा परफॉर्मेंसकीस्टोन रियलटर्स कंपनी ने हाल में ही सितंबर क्वार्टर का बिजनेस अपडेट जारी किया था। जिसमें कंपनी की सेल्स बुकिंग 776 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है जो सालाना आधार पर 9 फ़ीसदी की ग्रोथ है। सितंबर क्वार्टर में कीस्टोन रियलटर्स का प्री सेल्स 763 करोड़ रुपए है।
शेयर का परफॉर्मेंसमंगलवार को कीस्टोन रियलटर्स शेयर 612 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। पिछले 1 साल में यह रियल एस्टेट स्टॉक 13% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7718 करोड़ रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
कितना शेयर बिकेगा?जानकारी के मुताबिक कंपनी के तीन प्रमोटर्स बोमन रुस्तम ईरानी, चंद्रेश दिनेश मेहता और पर्सी चौधरी मिलकर के करीब 3.63% हिस्सेदारी को 251.7 करोड़ रुपए में सेल करना चाहते हैं। Keystone Realtors Ltd कंपनी की 3.63% हिस्सेदारी को शेयर में बदले तो यह करीब 4576000 शेयर होते है।
10% डिस्काउंट पर ऑफर फॉर सेलऑफर फॉर सेल के लिए कीस्टोन रियलटर्स की हर एक शेयर को 550 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचने के लिए फ्लोर प्राइस सेट किया गया है। जो मंगलवार के बंद भाव 612 रुपए की तुलना में देखा जाए तो 10 फ़ीसदी के डिस्काउंट पर है।
सितंबर क्वार्टर में कंपनी का अच्छा परफॉर्मेंसकीस्टोन रियलटर्स कंपनी ने हाल में ही सितंबर क्वार्टर का बिजनेस अपडेट जारी किया था। जिसमें कंपनी की सेल्स बुकिंग 776 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है जो सालाना आधार पर 9 फ़ीसदी की ग्रोथ है। सितंबर क्वार्टर में कीस्टोन रियलटर्स का प्री सेल्स 763 करोड़ रुपए है।
शेयर का परफॉर्मेंसमंगलवार को कीस्टोन रियलटर्स शेयर 612 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। पिछले 1 साल में यह रियल एस्टेट स्टॉक 13% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7718 करोड़ रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
'सोशल मीडिया कायरों की जगह बन गया है' KBC 17 के जूनियर कंटेस्टेंट के बचाव में आए वरुण चक्रवर्ती
भागलपुर: दीपावली पर 'सिंदूर लड्डू' की धूम, भारतीय फौज को समर्पित खास मिठाई
टूट गया अमेरिका का 'गुरूर'! पहली बार दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट से बाहर
16 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
India-US: भारत में हर साल नए नेता आते हैं, लेकिन मेरे दोस्त वहां लंबे समय से, जाने मोदी के लिए क्या बोले ट्रंप