Parenting Tips: साल में 2 से 3 बार पैरेंट टीचर मीटिंग जरूर होती है, कई स्कूलों में हर महीने यह मीटिंग रखी जाती है. पैरेंट टीचर मीटिंग (Parent Teacher Meeting) यानी PTM का मकसद होता है बच्चे के माता-पिता और टीचर के बीच के संवाद को बेहतर करना.
इस मीटिंग में पैरेंट्स बच्चे की परफॉर्मेंस और ग्रोथ को बेहतर तरह से समझ पाते हैं, इसका जायजा ले पाते हैं और जान पाते हैं कि बच्चे का व्यवहार उसके टीचर्स और स्कूल के दोस्तों के बीच कैसा है. वहीं, टीचर्स बच्चे की परफॉर्मेंस में क्या अच्छा है या क्या कमी है इस बारे में पैरेंट्स (Parents) को बता पाते हैं और बच्चे की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए कह पाते हैं. लेकिन, पैरेंट्स को बच्चे के टीचर से मिलते हुए एकदम क्लूलेस होकर नहीं जाना चाहिए बल्कि सही प्रश्न पूछने चाहिए जिससे उन्हें बच्चे की ऑवरओल ग्रोथ के बारे में सही तरह से पता चल सके.
बच्चे के PTM में कौनसे सवाल करने चाहिए | Questions Parents Should Ask In PTM
पैरेंटिंग एक्सपर्ट विभा शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर ही ऐसे टिप्स शेयर करती रहती हैं जो पैरेंट्स के लिए बेहद काम के साबित होते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने ऐसे 7 सवाल बताए हैं जो बच्चे के माता-पिता को उसके टीचर्स से जरूर पूछने चाहिए.
पहला सवाल – क्या मेरा बच्चा क्लास में ध्यान से सुनता है और एक्टिवली पार्टिसिपेट करता है?
दूसरा सवाल – मेरे बच्चे के कौन-कौनसे सब्जेक्ट स्ट्रॉन्ग (Strong Subject) हैं और किस सब्जेक्ट में इम्प्रूवमेंट चाहिए?
तीसरा सवाल – मेरे बच्चे का क्लास में बिहेवियर कैसा है? क्या वह दूसरे बच्चों की हेल्प करता है या नहीं?
चौथा सवाल – मेरा बच्चा कौनसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में इंट्रेस्ट लेता है?
पांचवा सवाल – क्या बच्चा क्लास में अपने सामान का ध्यान रख पाता है या नहीं?
छठा सवाल – हम पैरेंट्स उसकी अकेडमिक ग्रोथ में कैसे हेल्प करें?
सातवां सवाल – मेरे बच्चे के बारे में कोई ऐसी बात है जिसे मुझे जानना बहुत जरूरी है?
PTM में सवाल करना क्यों जरूरी है?
You may also like
भारत के रिटेल पेमेंट में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिजिटल ट्रांजैक्शन का योगदान 99.8 प्रतिशत : रिपोर्ट
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन