जम्मू/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन से हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है।
पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। खबर है कि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिसमें दो F-16 और दो J-17 शामिल हैं। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का AWACS मार गिराया है और लाहौर पर बड़ा हमला बोला है. उसके पूरे एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है।
पहलगाम का बदला लिया22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनाव था. 6-7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं जिसमें सौ से अधिक आतंकी मारे गये. उसी के जवाब में पाकिस्तान ने कल रात और आज रात हमले किये. उसने मिसाइल और ड्रोन से एयर पोर्ट और आर्मी बेस पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की सौ से अधिक मिसाइलों और 50 से अधिक ड्रोंस को हवा में ही मार गिराया।
You may also like
कार की पिछली विंडो की ये लाइनें बचा सकती हैं बड़ा हादसा! ड्राइविंग में करती हैं मदद
मेरठ: दारोगा की ड्रेस पहनकर गर्लफ्रेंड के घर जाता था, करता था ऐसी हरकत… एक शक से खुली पोल
बड़वानी में युवा व्यापारी से 22 लाख रुपये की ठगी, साइबर ठगी के लिए अपनाया लालच वाला तरीका
Instagram ला रहा कमाल का फीचर! अब स्क्रीन को बिना छुए देख पाएंगे Reels, फीचर को ऐसे करें ऑन
देवघर जाना था तो कपड़ा खरीदा, मॉल से बाहर निकला और मच गया कोहराम, सिवान में अजब कांड