उत्तर प्रदेश के मेरठ में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (LLRM) के ऑर्थो वार्ड में एक 13 साल की किशोरी के साथ वार्ड के वॉशरूम में दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात सामने आई है. इस अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसी वार्ड में भर्ती एक मरीज का तीमारदार भाई था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मेरठ के इकली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 साल की किशोरी को घुटनों की समस्या थी. जिसके कारण उसे 20 जून को मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो वार्ड में भर्ती किया गया था. ऑपरेशन के बाद वह उसी वार्ड में भर्ती थी. देखभाल के लिए किशोरी की मां भी साथ थी. वहीं उसी वार्ड में उत्तराखंड के काशीपुर निवासी मोहित नामक एक युवक भी भर्ती था, जिसका हरिद्वार से मेरठ आते समय एक हादसे में पैर कट गया था. मोहित की तीमारदारी के लिए उसका 20 साल का भाई रोहित उसके साथ था, जो काशीपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है.
वॉशरूम में पीछे-पीछे गया अपराधी
बीते शनिवार की रात को किशोरी की मां कुछ सामान लेने के लिए बाहर गई थी. इसी दौरान किशोरी वॉशरूम गई, जहां रोहित ने उसका पीछा किया और बाथरूम के अंदर घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद किशोरी ने डर और दर्द के बीच अपनी मां को पूरी बात बताई. यह सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत मेडिकल थाने पहुंचकर रोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में रोहित को गिरफ्तार कर लिया.
किशोरी का मेडिकल टेस्ट
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. परिजनों की शिकायत पर रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी काशीपुर, उत्तराखंड का रहने वाला है और उससे पूछताछ जारी है. किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं लोगों का कहना है कि अस्पताल जैसे स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए, ताकि मरीज और उनके परिजन सुरक्षित महसूस कर सकें.
You may also like

जेलर 2: रजनीकांत की फिल्म में विद्या बालन की एंट्री, मिथुन चक्रवर्ती बनेंगे विलेन, ये होगा एक्ट्रेस का रोल!

उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP भक्तों की LIVE मॉनिटरिंग, तीन जगह चेक हो रहा प्रोटोकॉल

टोक्यो पहुंचे ट्रंप: सुरक्षा और व्यापार डील पर सबकी नजर, पीएम बोलीं- आप संग वार्ता का इंतजार

Ranchi : गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू, भव्य नगर कीर्तन और लंगर का होगा आयोजन

छठ से देवोलीना भट्टाचार्जी को इतना लगाव क्यों? एक्ट्रेस ने बताई एक साल बाद की इच्छा




