अगली ख़बर
Newszop

घरˈ वालों को गर्भवती होने की बात पता न चल जाए, इसलिए 8वीं क्लास की छात्रा ने कर लिया बड़ा काण्ड﹒

Send Push

गुजरात से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. एक ऐसा मामला जिसने सभी को दहला कर रख दिया है. माता-पिता की परवरिश एक बच्ची की गलती भारी पड़ गई. जब माता – पिता के सामने सच्चाई आई तो उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि ऐसा भी हो सकता है.

एक 14 साल की लड़की जो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. उसने अपने घर में आत्महत्या कर के अपने घर वालो को चौका दिया. मामले में जब पुलिस ने छान-बीन करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया तो एक हैरत अंगेज़ करने वाली सच्चाई से पर्दा उठा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की वह लड़की गर्भवती थी. रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या के वक़्त लड़की तक़रीबन दो महीने की गर्भवती हो चुकी थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दी है. वहीं गर्भाशय से पाए गए भ्रूण के सैंपल को जाँच के लिए लेब दे दिया गया है. आत्महत्या करने वाली छात्रा का परिवार मूलरूप से बिहार के छपरा का रहने वाला है. इनका पूरा परिवार रविवार को बिहार जाने की तैयारी में जुटा था. इसी बीच लड़की का पिता घर से 200 रूपये लेकर गुरुवार को सब्जी लेने गया था. जब पिता बाज़ार से सब्जी लेकर घर लौटा तो उसने घर की दूसरी मंजिल पर 14 वर्षीय बेटी को फांसी पर लटकता पाया. लड़की ने फांसी के लिए अपने दुपट्टे का इस्तेमाल किया था.

पुलिस को मामले मे शक है कि लड़की का किसी से संबंध था. यह बात घर में किसी को पता न चल जाए इसलिए इस डर से लड़की ने आत्महत्या कर ली. यक़ीनन इस तरह के मामले समाज और घर वालों को तोड़ कर रख देते है. बच्चों की गलतियों के लिए हमेशा माँ-बाप की परवरिश को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें