US H-1B visa 100000 Dollar fee Impact: अमेरिकी सरकार द्वारा H-1B वीजा पर 100,000 डॉलर की भारी फीस लगाए जाने के बाद भारत के लिए एक नया मौका बन सकता है. इस फैसले के चलते बड़ी संख्या में भारतीय प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स अमेरिका जाने के बजाय भारत लौट सकते हैं. स्टार्टअप फाउंडर्स का मानना है कि यह रिवर्स ब्रेन ड्रेन भारत के AI, डीप-टेक और SaaS सेक्टर को मजबूत करेगा.
AI और डीप-टेक में सुनहरा भविष्यमें बदलाव भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह भारत के लिए रिवर्स ब्रेन ड्रेन का मौका लेकर आया है. द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, कई फाउंडर्स का मानना है कि अभी AI सेक्टर गोल्ड रश जैसा है. भारत लौटने वाले कई प्रोफेशनल्स या तो खुद स्टार्टअप शुरू करेंगे या शुरुआती टीमों से जुड़ेंगे. इससे देश में टैलेंट डेंसिटी बढ़ेगी और ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धी कंपनियां खड़ी की जा सकेंगी.
भारत में टैलेंट की वापसी का नया मौकाद इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, टुगेदर फंड के फाउंडिंग पार्टनर मानव गर्ग का कहना है कि यह फैसला भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बड़ा अवसर है. अब अमेरिकी कंपनियां इतनी महंगी स्पॉन्सरशिप करने में हिचकेंगी, जिससे शुरुआती करियर वाले प्रोफेशनल्स और छात्र भारत लौटकर यहां अपनी ग्रोथ तलाशेंगे.
इंजीनियर्स और रिसर्चर्स का नया ट्रेंडबेंगलुरु स्थित चारा टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर भक्त केशवचार (Bhaktha Keshavachar) ने बताया कि पिछले दो-तीन सालों से अमेरिकी डिग्री वाले भारतीय इंजीनियर्स भारत में नौकरी के लिए लगातार अप्लाई कर रहे हैं. वहीं, ब्रेनसाइट एआई की को-फाउंडर लैना इमैनुएल के अनुसार, अमेरिकी रिसर्चर्स और PhD ग्रेजुएट्स की एप्लिकेशन्स भी तेजी से बढ़ रही हैं.
भारत के लिए सीख और चुनौतीसुपरऑप्स डॉट एआई (SuperOps.ai) के को-फाउंडर अरविंद पार्थिबन का कहना है कि अब भारत को सिर्फ सर्विस-बेस्ड काम से बाहर निकलकर प्रोडक्ट और डीप-टेक पर निवेश करना होगा. अगर देश इनोवेशन पर फोकस नहीं करेगा, तो भविष्य में पीछे रह सकता है. उनका मानना है कि यही वक्त है जब भारत को AI मॉडल्स और कोर टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में बड़ा कदम उठाना चाहिए.
You may also like
रेड ईगल डिवीजन का 1965 के युद्ध नायकों के सम्मान में साइकिल अभियान संपन्न
बगराम एयरबेस को क्यों पाना चाहते हैं ट्रंप, यह चीन के लिए टेंशन क्यों?
हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण और घरेलू नुस्खे: बंद धमनियां करेंगी साफ
गुजरात: ये लोग क्यों बन रहे हैं क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा, ये कितना ख़तरनाक होता है?
कैरी एडवर्ड्स: ChatGPT से मिली लॉटरी जीतने वाली महिला ने किया दान