राजस्थान के दौसा में उस वक्त सनसनी मच गई, जब यहां एनिकट (डैम) में एक किशोर का शव उतराता दिखा. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. गोताखोरों की मदद से शव को एनिकट से बाहर निकाला गया. शव की पहचान 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई. उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
जिस किशोर का शव बरामद हुआ, वो दिन से लापता था. उसने घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा था. उसमें दो लोगों का नाम लिखा था. साथ ही इस बात का जिक्र किया था कि जब से उसकी बहन ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की है, तभी से वो परेशान था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती दो माह पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ एक युवक के साथ भाग गई थी. इस पर पिता ने सैंथल थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दो माह बाद लड़की को दस्तयाब किया, इस बीच उसने युवक से लव मैरिज कर ली थी.
एनिकट में मिला किशोर का शव
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को लड़की का 17 वर्षीय भाई सुसाइड नोट लिखकर घर से निकल गया. इसे लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बुधवार को एनिकट में किशोर का शव मिला. मौके पर मौजूद बकरी चराने वालों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए दौसा जिला अस्पताल भिजवाया.
सुसाइड नोट में इनका नाम
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक बार तो पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत किया. सुसाइड नोट में किशोर ने अपनी मौत का जिम्मेदार जिन दो व्यक्तियों को बताया है, उसकी बहन का पति और ससुर है.
You may also like
एसआईआर के जरिए गरीबों-दलितों के वोट काटे जाएंगे तो विरोध होगा : इमरान मसूद
अभिषेक शर्मा बने आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
गुजरात में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह?
कर्नाटक : सुधा मूर्ति के सर्वेक्षण से इनकार पर संतोष लाड ने कहा, 'फैसले का सम्मान करना चाहिए'
US टैरिफ के बावजूद इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात 10 अरब डॉलर के पार, एक्सपोर्ट में करीब 3% की बढ़ोतरी