भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC WTC 2025-27) के चक्र में अब तक 7 मैच खेल चुकी है, अब टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ( से 14 नवंबर से 26 नवंबर तक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में होगी.
इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को जुलाई 2026 तक कोई टेस्ट मैच नही खेलना है, इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर अगस्त में जायेगी और वहां वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आइए नजर डालते हैं इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
शुभमन गिल की कप्तानी में ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की वापसीभारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) दौरे पर जा सकती है. इस दौरे पर केएल राहुल टीम इंडिया में उप कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल का बतौर ओपनर खेलना तय है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की वजह से साईं सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को भी मौका मिलना तय है.
इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) में बतौर आलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है. इन सभी खिलाड़ियों ने मौका मिलने पर खुद को साबित किया है.
वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम सरफराज खान और मोहम्मद शमी के अलावा ऋषभ पंत को भी मिलना तय हैं, ये सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.
श्रीलंका की स्पिन ट्रैक पर प्रभावी होंगे भारतीय स्पिनरभारत (Team India) के पास मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिन टीम है, भारत के पास आलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं, जो टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान करते हैं. वहीं कुलदीप यादव की स्पिन की जाल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी गच्चा खा जाते हैं,
इसके साथ ही मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में वापसी के बाद से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत होता हुआ दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया के पास इस फ़ॉर्मेट में पहले से ही मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी कहर ढा रही है.
श्रीलंका के खिलाफ 15 सदस्यीय सम्भावित Team Indiaशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उपकप्तान), साईं सुदर्शन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
You may also like

Kartik Purnima 2025 Daan : कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन करें इन 5 चीजों का दान, माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का होगा वास

काबुल में एक कप चाय बहुत महंगी पड़ी... तालिबान को लेकर पाकिस्तानी संसद में घमासान, इशाक डार का सेना और ISI पर बड़ा हमला

QUAD से भारत को बाहर करने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप? दिल्ली के बिना चीन पर लगाम लगा पाएगा अमेरिका? अब इस देश पर लगाया दांव

job news 2025: सहायक नगर नियोजक के पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए करें आवेदन, सैलेरी मिलेगी...

Kerala High Court On Muslim Marriage Registration: 'मुस्लिम पुरुष की दूसरी शादी के रजिस्ट्रेशन में पहली पत्नी से पूछा जाना चाहिए', केरल हाईकोर्ट का अहम फैसला





