अगली ख़बर
Newszop

तेजस्वी यादव के सामने ही कार्यकर्ताओं ने बकी PM मोदी की माँ को गाली, राजद नेता हिलाते रहे हाथ: करतूत Video में कैद, BJP ने कहा- बिहार की बहनें करेंगी इनका हिसा

Send Push

तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान RJD के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बार फिर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माँ को गाली देने का मामला सामने आया है।

बिहार में चुनाव से पहले विपक्ष राज्य में विकास की बात करने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने में व्यस्त है।

हाल में ऐसा महुआ विधानसभा में आयोजित एक सभा के दौरान भी देखा गया, जहाँ तेजस्वी यादव के सामने ही राजद (RJD) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ को भद्दी गालियाँ दी। यह घटना शनिवार (20 सितंबर 2025) को सामने आई। मंच पर राजद विधायक मुकेश रौशन भी मौजूद थे।

बिहार बीजेपी ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पीएम मोदी को गालियाँ दी जा रही हैं, उस समय RJD विधायक मुकेश रौशन कार्यकर्ताओं को रोकने की बजाय उनका उत्साह बढ़ाते दिख रहें हैं। वीडियो में लोग कह रहे ‘मोदी माद***द’ और तेजस्वी समेत मंच पर खड़े RJD के अन्य नेता उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहे।

 

 

वीडियो के साथ बीजेपी ने एक्स पर लिखा, “तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। RJD के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे। राजद-कॉन्ग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है- ‘माई-बहिन को गाली दो।’ गालीबाजी जारी है इनकी। इनकी गुंडई की मानसिकता, कुंठा और हताशा चरम पर पहुँच चुका है। माँ का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी, इनके गिरे हुए संस्कार का प्रतीक है। हर गाली का हिसाब करेंगी बिहार की माताएँ-बहनें।”

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधायक लखेंद्र पासवान और अन्य नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान भी पीएम मोदी की माँ को गाली दी गई थी।

 

 

नित्यानंद राय ने एक्स पर लिखा, “यह गाली दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ हार की बौखलाहट में है..तेजस्वी यादव और राजद वाले याद रखो आपका संस्कार, आपका चरित्र सड़क पर है ..देश और बिहार के लोग देख रहे हैं.. करारा जवाब मिलेगा.. अब पानी सर से ऊपर गुजर रहा है… 14 करोड़ बिहारियो के भावनाओं पर चोट करना बहुत महँगा पड़ेगा।”

बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि RJD और कॉन्ग्रेस की रैलियों का एजेंडा ही ‘माँ-बहन को गाली देना’ बन चुका है और तेजस्वी यादव न सिर्फ इस तरह की भाषा को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि उसे रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहे।

गौरतलब है कि पिछली घटना के बाद कॉन्ग्रेस की ओर से एक AI वीडियो भी शेयर किया गया था जिसमें पीएम मोदी की माँ को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। हाई कोर्ट ने उस पर कॉन्ग्रेस को फटकार लगाई थी और वीडियो तुरंत हटाने का आदेश दिया था।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें