टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने घोषणा की है कि वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी आने वाली टाटा सिएरा एसयूवी की पहली यूनिट गिफ्ट करेगी. ब्रांड की ओर से ये कदम आईसीसी महिला विश्व कप में टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि और जीत का जश्न मनाने के लिए उठाया गया है. आपको बता दें, भारतीय बाजार में ये एसयूवी 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है. ये कार एक बार फिर दमदार वापसी करने जा रही है.
दमदार फीचर्स से लैसस्पाई तस्वीरों और प्रीव्यूज़ में पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्ट एलईडी टेल लाइट्स और स्लीक डोर हैंडल जैसे फ़ीचर्स हाइलाइट किए गए हैं. हाल ही में जो टीज़र जारी किया गया है उसमें बोल्ड रेड पेंट फिनिश भी दिखाई गई है.मूल 3-डोर सिएरा के अलावा, अपडेटेड वर्ज़न एक 5-डोर है जिसे परिवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
तीन-स्क्रीन लेआउट वाला डैशबोर्डनए टीजर वीडियो में तीन-स्क्रीन लेआउट वाला डैशबोर्ड दिखाया गया है. इस सेटअप में तीन जुड़े हुए डिस्प्ले हैं: एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंफोटेनमेंट के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन, और आगे बैठे पैसेंजर के लिए एक और स्क्रीन. ब्रांड के किसी वाहन में ये कॉन्फ़िगरेशन पहली बार इस्तेमाल किया गया है. इसमें सबसे गौर करने वाली बात ये है कि मार्केट में अभी के समय में बिक रही महिंद्रा XEV 9e में भी ऐसा ही सेटअप मिलता है.
टीजर वीडियो में दिखा स्टीयरिंग व्हीलइसके अलावा, वीडियो में एसयूवी के स्टीयरिंग व्हील को दिखाया गया है, जिस पर एक चमकता हुआ ब्रांड लोगो है. ये वाहन निर्माता कंपनी के दूसरे मॉडलों में पाए जाने वाले लोगो जैसा ही है. इसके अलावा, वीडियो में एसयूवी के बाहरी डिजाइन को भी दिखाया गया है, जो इस बार पहले के वीडियो में देखे गए पीले रंग की बजाय लाल रंग में दिखाया गया है.
Tata Sierra इंजनटाटा सिएरा के पावरट्रेन के बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन होंगे. इसमें ब्रांड के 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ हैरियर और सफारी मॉडल से लिया गया 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन शामिल होने की उम्मीद है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों शामिल होने की उम्मीद है.
You may also like

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप के बाद परेशान हुआ ब्राजील का ये फोटोग्राफर, उठा लिया बड़ा कदम!

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

बिहार: मधुबनी में स्टार्टअप इंडिया पहल ने सफलता के नए अध्याय लिखे, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

6 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ा अनील अग्रवाल की कंपनी का शेयर, अब हासिल किया बड़ा पावर परचेज एग्रीमेंट

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को





