एपल इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. जिसमें चार मॉडल होंगे iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air शामिल है. इस बार Pro मॉडल्स में बड़े डिजाइन बदलाव और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Air मॉडल के नाम से उसके मॉडल का अंदाजा लगया जा रहा है कि ये Apple का अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है.
कीमत में भारी उछालभारत में iPhone 17 सीरीज की संभावित कीमतों की बात करें तो यहां पर Pro Max की कीमत लगभग 1,64,900 हो सकती है. वहीं iPhone 17 Pro 1,45,000 रुपये के करीब हो सकता है और iPhone 17 Air की कीमत लगभग 90,000 रुपये हो सकती है. कीमतें बढ़ने की वजह इनके महंगे पार्ट्स और ग्लोबल ट्रेड टैरिफ्स हो सकते हैं.
अलग-अलग देशों में iPhone 17 की संभावित कीमतेंApple iPhone 17 की कीमत अलग-अलग देशों में थोड़ी-बहुत अलग हो सकती है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 79,900 रुपये हो सकती है. अमेरिका में इसकी कीमत $899 से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में ये करीब AED 3,799 में मिल सकता है.
ब्रिटेन (UK) में इसकी संभावित कीमत £849 के आसपास हो सकती है, जबकि यूरोप के देशों जैसे जर्मनी और फ्रांस में इसकी कीमत लगभग €1,019 हो सकती है. कनाडा में iPhone 17 की कीमत CAD 1,199 के आसपास हो सकती है. जापान में इसे लगभग JPY 129,800 में खरीद सकेंगे, और सिंगापुर में इसकी संभावित कीमत SGD 1,429 हो सकती है. ये कीमतें संभावित हैं और लॉन्च के समय टैक्सेस के हिसाब से बदलाव हो सकता है.
iPhone 17 Pro में क्या होगा नया?नया कैमरा डिजाइन ट्रायंगल लेआउट में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का हो सकता है. iOS 26 के साथ लॉन्च, 12GB RAM और नया कूलिंग सिस्टम, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 24MP फ्रंट कैमरा और नए कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, डार्क ब्लू, ऑरेंज-कॉपर देखने को मिल सकता है.
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट
लेसेथो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा, हुआ भव्य स्वागत
तृणमूल की 'शहीद दिवस रैली' पर दिलीप घोष ने कहा, 'भाजपा के कार्यक्रम में भाग लूंगा'
सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया जा सकता है
स्व. प्रभाष जोशी ने पत्रकारिता को लोकमंगल का माध्यम बनाया : शुक्ल