Bhopal , 29 अक्टूबर . Police उपाधीक्षक (डीएसपी) कल्पना रघुवंशी पर Wednesday को Bhopal में अपने दोस्त के घर से पैसे और मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
राज्य Police के लिए शर्मिंदगी वाली यह घटना इसी महीने की शुरुआत में हुई थी. हालांकि, इसका खुलासा तब हुआ जब कथित घटना का एक cctv फुटेज Wednesday शाम social media पर वायरल हुआ.
एक Police अधिकारी ने Wednesday को नाम न छापने की शर्त पर को बताया कि डीएसपी रघुवंशी के खिलाफ यह आरोप उनकी दोस्त प्रमिला तिवारी ने लगाया है, जो Bhopal के जहांगीराबाद इलाके में रहती हैं.
Police के अनुसार प्रमिला तिवारी ने Police थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रघुवंशी ने उनके घर से 2 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चुरा लिया है.
तिवारी ने Police को बताया था कि उन्होंने अपने बच्चे की स्कूल फीस के लिए 2 लाख रुपये नकद और अपने मोबाइल फोन के साथ एक बैग में रखे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह नहा रही थीं, तब रघुवंशी कथित तौर पर उनके घर में घुस आए और उनके बैग से नकदी और फोन चुरा ले गए.
तिवारी को शक हुआ और उन्होंने cctv फुटेज चेक की, जिसमें रघुवंशी उनके घर में आते-जाते साफ दिखाई दे रहे थे. Bhopal Police द्वारा Wednesday को साझा किए गए एक cctv फुटेज में भी रघुवंशी हाथ में नोटों का बंडल लिए हुए दिखाई दे रही हैं.
cctv साक्ष्य के आधार पर तिवारी ने Police में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. Police सूत्रों ने को बताया कि रघुवंशी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और Police मुख्यालय ने डीएसपी रघुवंशी को एक विभागीय नोटिस भी जारी किया है.
एक Police अधिकारी ने बताया कि चोरी हुआ मोबाइल फोन बाद में रघुवंशी के घर से बरामद कर लिया गया, लेकिन 2 लाख रुपये की नकदी अभी भी गायब है और कल्पना रघुवंशी फिलहाल फरार है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

ओम बिरला ने IPS अधिकारियों को दिया समर्पण का मंत्र, बोले- विधि का शासन और इसका प्रभावी कार्यान्वन विकास का मूल आधार

अफगानिस्तान ने साम्राज्यों के आगे घुटने नहीं टेके... तालिबान ने पाकिस्तान को हड़काया, हक्कानी बोला- कीमत चुकानी पड़ेगी

नोएडा में 'रन फॉर यूनिटी' के चलते 31 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्जन, जानिए कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

AUS vs IND 2025: सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए, दूसरे टी20 से पहले रॉबिन उथप्पा ने भारत को दी अहम सलाह

फिल्म 'बारामूला' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन से ओटीटी पर स्ट्रीमिंग




