Patna, 20 सितंबर . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मांझी ने Saturday को बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कब तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
हालांकि उन्होंने अभी तक किसी तारीख पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन इतना जरूर स्पष्ट किया है कि दशहरे के बाद बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा.
संतोष मांझी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम सिलसिलेवार तरीके से प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के गणित का अध्ययन करेंगे. इसके बाद यह फैसला करेंगे कि किसे कहां से चुनावी मैदान में उतारा जाए, जो Political दृष्टि से फायदेमंद हो. इस दिशा में हमने बैठकें शुरू कर दी हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कुल 243 सीटों में से 220 सीटों पर जीत का परचम लहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दिशा में हमने पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा.
साथ ही, उन्होंने बिहार अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव की ओर से लोगों के बीच में कलम बांटने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की मानसिकता तलवार वाली है और वे लोगों के बीच में कलम बांट रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. लोग अब उनकी मानसिकता से वाकिफ हो चुके हैं. मैं बार-बार कह रहा हूं कि कोई अगर दुर्जन व्यक्ति संत का लिबास ओढ़ ले तो उसे हम संत नहीं कह सकते हैं. वैसे भी मैं समझता हूं कि प्रदेश की जनता उन्हें पहचान चुकी है. अब प्रदेश की जनता उनके जाल में फंसने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास लोगों के बीच में कुछ भी दिखाने के लिए नहीं है. इतने साल तक उनकी Government सत्ता में रही, लेकिन प्रदेश की जनता के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए. ये लोग सिर्फ और सिर्फ Political रोटियां सेंकना जानते हैं और प्रदेश की जनता अब इन्हें समझ चुकी है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मांझी ने दावा किया कि प्रदेश की जनता जानती है कि अगर कोई विकास के लिए काम कर सकता है तो वह एनडीए है. एनडीए ने अपने शासनकाल में प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए हैं और आगे भी करती रहेगी. हमारी Government यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश में विकास अंतिम छोर तक पहुंचे.
उन्होंने कहा कि हमारी Government विकास को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार करने वाली नहीं है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश में चौतरफा विकास की बयान बहे और मैं तो कहूंगा कि लोगों ने इतने वर्षों में हमारी Government के कामकाज करने का तरीका देखा है, लोग इससे प्रभावित भी हुए हैं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें