Patna, 5 अक्टूबर . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने Sunday को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासनकाल 1990-2005 को बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उस 15 वर्ष के बिहार की दुर्दशा के लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वह राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार है. राजद का मतलब अपराध, नरसंहार, अपहरण, गुंडाराज और जंगलराज है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में Governmentी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 1990 से 2005 के बीच में 32,000 से ज्यादा अपहरण की घटनाएं बिहार में सामने आईं. बिहार में अपहरण एक उद्योग बन चुका था और उस उद्योग के संचालक और संरक्षक कोई और नहीं, लालू परिवार और राजद थे. क्या तेजस्वी यादव इस बात से इनकार कर सकते हैं कि राजद के 15 साल के शासनकाल में 32,000 से ज्यादा अपहरण नहीं हुए?
बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर से Lok Sabha सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि किस तरह 1990 से 2005 के बीच लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में 18,136 हत्याओं को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. उस दौर में 59 बड़े जातीय नरसंहार हुए, जिसमें 600 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई, लेकिन एक बार भी लालू यादव के द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना तो दूर, घटना को लेकर संवेदनशीलता दिखाने से भी परहेज रहा.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद की शासन व्यवस्था का मतलब ही जंगलराज होता है. आज भी Patna के कारोबारी और दुकानदार उस काले दिन को नहीं भूले हैं जब लालू यादव की बेटी की शादी से पहले और शादी के दिन, शादी के नाम पर दिनदहाड़े दुकानों को लूट लिया गया.
नित्यानंद राय ने राजद शासनकाल को भ्रष्टाचार का गंगोत्री बताते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार की गंगोत्री लालू-राबड़ी के घर से निकलती थी. चारा घोटाला, दूध घोटाला, Governmentी नौकरी के बदले जमीन घोटाला, अलकतरा घोटाला, आईआरसीटीसी होटल घोटाला, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ‘Patna के चिड़ियाघर में मिट्टी घोटाला’ यही राजद और तेजस्वी यादव की हकीकत है.
उन्होंने कहा कि उस दौर में चुनाव के दौरान 700 से ज्यादा लोगों की चुनावी हिंसा में हत्या कर दी गई, जिसमें 50 से ज्यादा Police वाले भी शामिल थे. वह दौर महिलाओं के लिए अत्यंत भयावह और असुरक्षित था.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
नवविवाहिता ने ऑनलाइन मंगवाया हथौड़ा और कंडोम, पति को हुआ हत्या का शक, जासूस ने खोली पत्नी की अय्याशी की पोल!
कंबोडिया के एआई परिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका अहम : प्रधानमंत्री हुन मानेट
संजीव कपूर ने जताया पत्नी के लिए अपना प्यार, शादी की सालगिराह पर साझा की खास यादें
मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार
हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप लड़कियों की टीम ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में मारी बाजी