बीजिंग, 8 नवंबर . चीन के सीमा शुल्क सामान्य प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 के पहले 10 महीनों में, चीन के माल व्यापार में लगातार स्थिरता के साथ वृद्धि देखी गई, जिसका कुल मूल्य 373.1 खरब युआन रहा, जो पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 3.6% की वृद्धि है.
इसमें ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के सह-निर्माण में भाग लेने वाले देशों के साथ चीन के माल व्यापार का कुल मूल्य 192.8 खरब युआन पहुंचा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.9% ज्यादा है.
चीन के कुल विदेशी व्यापार में इसका अनुपात 51.7% है. साथ ही, चीन में निजी उद्यमों द्वारा आयात और निर्यात व्यापार का कुल मूल्य 212.8 खरब युआन पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.2% अधिक है.
वहीं, इस अक्टूबर में, चीन के कुल विदेशी व्यापार का मूल्य 37 खरब युआन पहुंचा है, जिसमें निर्यात और आयात व्यापार का मूल्य क्रमशः 21.7 खरब युआन और 15.3 खरब युआन है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

मलेशिया में साइबर क्राइम की ट्रेनिंग लेकर बनाया गैंग, लाखों रुपये कर दिए पार, दिल्ली पुलिस ने 3 को पकड़ा

धुंध की मोटी चादर... पारा भी आया नीचे, दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का डबल झटका, आईटीओ में 498 तक पहुंचा एक्यूआई

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज : तीसरे टी20 मैच में कीवी टीम की रोमांचक जीत, सीरीज में बनाई बढ़त

सेहत और जेब पर दिल्ली का प्रदूषण कितना भारी? राजीव गांधी अस्पताल में होगी रिसर्च

Jio ने फिर किया कमाल; अब बिना किसी लिमिट के सबको मिल रहा है 18 महीने का खास तोहफा!!




