Mumbai , 27 अक्टूबर . Bollywood एक्ट्रेस संध्या मृदुल को ‘साथिया’ और ‘पेज 3’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए काम नहीं मिल रहा है क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम हैं.
अब उन्होंने अपने social media अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले वीडियो के लिए प्रशंसकों के जबरदस्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है.
फैंस का धन्यवाद करते हुए संध्या मृदुल ने कहा, “आप कितने अद्भुत लोग हैं. आपने मुझे कितना समर्थन दिया है. यह अविश्वसनीय है. इंस्टाग्राम मुझे यह नहीं बता सकता कि मेरे कितने वास्तविक फॉलोअर्स हैं. मैं इंस्टाग्राम से पहले के जमाने से काम कर रही हूं. तो, आप लोगों ने इंस्टाग्राम को दिखा दिया कि मेरे कितने वास्तविक फॉलोअर्स हैं और मुझे कितना प्यार मिलता है.”
उन्होंने कहा, “एक बात और बताऊं? मेरी इच्छा बहुत प्रबल है. मैं वापस आऊंगी, क्योंकि अभी तो छोटी सी झलक दिखाई है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. आप बस इस प्यार को बरकरार रखें. आपका दिन मंगलमय हो!”
पिछले वीडियो में संध्या ने कहा था कि कैसे उन्हें काम से हाथ धोना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके पास ज्यादा फॉलोअर्स नहीं थे, जो आजकल कास्टिंग के लिए एक बड़ा मानक बन चुका है.
संध्या मृदुल ने कास्टिंग इंडस्ट्री की आलोचना करते हुए कहा, “यह एक नई स्थिति है. अगर आपके फॉलोअर्स नहीं होंगे, तो आपको काम नहीं मिलेगा.”
उन्होंने कहा, “ऊपर से मैनेजर कह रहा है, ‘मैडम, वो प्रोजेक्ट भी आपके हाथ से निकल गया क्योंकि सबसे पहले तो आपके पास पर्याप्त फॉलोअर्स नहीं हैं. दूसरी बात, आपका लुक रईसों जैसा है.’ भाई, मेरा लुक ऐसा है, मैं नहीं.”
इस पोस्ट के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में होने वाली कास्टिंग के नियमों पर social media पर बहस छिड़ गई थी. बहुत से लोगों ने संध्या का सपोर्ट किया था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

वृंदावन के निधिवन में रहस्यमय घटनाएं: बुजुर्ग महिला के खुलासे

जबलपुर : लोगों के चक्काजाम के बाद पुलिस की कार्रवाई,चाकू लिए पांच आरोपित गिरफ्तार

मप्र के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन, श्रद्धा से मनाई जायेगी गीता जयंती

सिवनीः कुरई व लखनादौन में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही

सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए, वोट दीजिए.. अपील के साथ ही तेजस्वी आज जारी करेंगे चुनावी घोषणा-पत्र




