बीजिंग, 30 अक्टूबर . चीनी उपPresident हान चंग ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित 9वें भविष्य निवेश पहल सम्मेलन में हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण भाषण दिया.
अपने संबोधन में हान चंग ने कहा कि विकास को प्रोत्साहित करना और समृद्धि हासिल करना संपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का साझा लक्ष्य है. यह लक्ष्य विश्व के सभी देशों, विशेष रूप से विशाल विकासशील देशों के लिए आम मुद्दा है.
उन्होंने यह भी कहा कि चीनी President शी चिनफिंग की मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय की अवधारणा तथा उनसे संबंधित वैश्विक विकास, वैश्विक सुरक्षा, वैश्विक सभ्यता और वैश्विक शासन पहलें विश्व के सभी देशों के लिए शांतिपूर्ण विकास और साझा समृद्धि की दिशा प्रदर्शित करती हैं.
हान चंग ने अपने भाषण में चार महत्वपूर्ण पहलें प्रस्तुत कीं. पहली पहल, नवाचार-संचालित विकास को मजबूत करना और हरित विकास को बढ़ावा देना है. दूसरी पहल, पारस्परिक लाभ और समान-जीत वाले परिणामों को प्राप्त करने हेतु खुलेपन और सहयोग को बनाए रखने पर केंद्रित है. तीसरी पहल, जनता को केंद्र में रखकर साझी समृद्धि को साकार करने की आवश्यकता पर बल देती है. जबकि, चौथी पहल, देशों के बीच आम समझ को प्रोत्साहित करने और एकता एवं सहयोग को गहराई देने से संबंधित है.
उल्लेखनीय है कि भविष्य निवेश पहल सम्मेलन मध्य पूर्व क्षेत्र का सबसे बड़ा और अत्यंत प्रभावशाली निवेश एवं नवाचार मंच है. इस वर्ष सम्मेलन का विषय ‘समृद्धि की कुंजी’ रखा गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
 - गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले अभिषेक शर्मा की कितनी है नेटवर्थ? इतने करोड़ के हैं मालिक
 - CA Result 2025 Date Tentative: सीए का रिजल्ट कब आएगा? ICAI ने बता दी संभावित डेट, जानिए कैसे करेंगे चेक
 - वापसी मैच ही बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट, 28 साल के अनजान खिलाड़ी ने किया आउट
 - हिंद महासागर में चीन की हर गतिविधि पर भारत की नजर, दुश्मन को देंगे कड़ा जवाब
 - झारखंड के आईपीएस अधिकारी अमोल होमकर और माइकल राज सहित 14 अन्य को केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता पदक




