Patna, 12 नवंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष की तरफ से एग्जिट पोल के नतीजों को नकारने पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनका (विपक्षी दल) दिल सच जानता है, लेकिन वे अभी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने Wednesday को एग्जिट पोल के नतीजों की सराहना करते हुए इसे एनडीए Government पर जनता की मुहर बताया. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के नाम और काम के साथ-साथ Chief Minister नीतीश कुमार के सुशासन के प्रभाव को देखते हुए, अनुमान से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.
-मैट्रिज एग्जिट पोल पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “जैसा कि एग्जिट पोल में दिखाया गया है, जनता की आवाज एनडीए Government के प्रति समर्थन को साफ़ तौर पर दर्शाती है. मुझे लगता है कि एनडीए दो-तिहाई से भी ज्यादा बहुमत के साथ Government बनाएगा. Prime Minister Narendra Modi के नाम और उनके काम के साथ-साथ Chief Minister नीतीश कुमार के शासन, युवा कल्याण, महिला कल्याण, गरीबों और किसानों के लिए की गई पहलों का असर चुनाव नतीजों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों के रूप में देखा जा रहा है.”
विपक्ष की ओर से एग्जिट पोल को नकारने पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “उनका दिल सच जानता है, लेकिन वे अभी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. बस एक-दो दिन की बात है, वे मान जाएंगे. जनता ने उन्हें समझा दिया है और उन्हें भी एहसास है कि उनकी हार निश्चित है.”
बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आए. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ, जबकि दूसरे चरण का मतदान Tuesday को संपन्न हुआ. इस बार राज्य में विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान हुआ है.
-मैटराइज के अलावा लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दिया गया है. -मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार की 243 सीटों में से एनडीए को 147-167 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन को 70-90 सीटें आ सकती हैं.
–
डीसीएच/
You may also like

बिहार एग्जिट पोल: यह सर्वे चौंकाने वाला; सिर्फ 2 प्रतिशत वोट शेयर का अंतर, सीएम के रूप में पहली पसंद नहीं नीतीश

कंगना रनौत पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, किसान आंदोलन में रेप-मर्डर वाली बात पर स्पेशल जज ने स्वीकार की याचिका

दिल्ली विस्फोट की जिम्मेदारी लेकर अमित शाह दें पद से इस्तीफा: केसी वेणुगोपाल

विराट, बुमराह या रोहित... IPL ऑक्शन में उतरे तो कौन बिकेगा सबसे महंगा? दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला जवाब

संकट में भारत को मिले दो असली दोस्त...ये अमेरिका-रूस नहीं तो फिर कौन?




