Mumbai , 5 अक्टूबर . Mumbai में इन दिनों ‘फैशन वीक 2025’ चल रहा है. इसमें Bollywood और टीवी की कई मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रहे हैं. Bollywood Actor प्रतीक स्मिता पाटिल भी यहां पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उन्होंने इस दौरान से खास बातचीत की.
प्रतीक ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रिया बनर्जी के साथ ही रैंप वॉक करना पसंद करते हैं.
जब ने उनसे पूछा कि उन्हें अपनी पत्नी या किसी अन्य Actress के साथ रैंप वॉक करने में अधिक आनंद किसके साथ आता है?
जवाब में प्रतीक बब्बर ने कहा कि वह सिर्फ अपनी पत्नी प्रिया बनर्जी के साथ ही रैंप वॉक करना पसंद करते हैं. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, “मुझे किसी अन्य के साथ रैंप वॉक करने में आनंद नहीं आता. यह अन्य सुंदर महिलाओं का अपमान नहीं, पर मैं रैंप पर केवल अपनी पत्नी के साथ ही इसका आनंद लूंगा.”
प्रिया बनर्जी और प्रतीक बब्बर ने इस फैशन शो में खूबसूरत सफेद डिजाइनर ड्रेस में एक साथ रैंप वॉक किया.
प्रतीक ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपना उपनाम बदलकर अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल का उपनाम अपनाने का फैसला किया.
प्रतीक ने कहा, “किसी को चौंकने की जरूरत नहीं है. इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है कि मैंने अपनी मां का नाम लिया है, क्योंकि आखिरकार वह मेरी मां हैं.”
इसी साल 14 फरवरी को प्रिया और प्रतीक ने अपने घर पर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी के जश्न में फेरों से पहले हल्दी और मेहंदी की रस्में शामिल थीं. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.
इस शादी में प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई आर्य बब्बर और उनके पिता राज बब्बर शामिल नहीं हुए थे. आर्य बब्बर ने कहा था कि उन्हें शादी का निमंत्रण नहीं मिला था.
प्रतीक की यह दूसरी शादी थी. प्रिया बनर्जी से पहले उन्होंने सान्या सागर से शादी की थी, जिससे उनकी शादी 2019 में हुई थी और 2023 में दोनों अलग हो गए थे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
विरासत महोत्सव में सड़कों पर दिखीं 1928 से 1980 तक की विंटेज कारें व स्कूटर
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बीसीसीआई में मतभेद: रिपोर्ट से 'अंदरूनी कहानी' का हुआ खुलासा
Karwa Chauth Chandra Darshan : करवा चौथ पर बन रहा है शुभ योग, जानें तिथि और चंद्रोदय का समय
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की खराब शुरुआत, मजबूत स्थिति में भारतीय टीम
एलबीडब्ल्यू की अपील पर था सभी का ध्यान, दीप्ति शर्मा ने दिखाई चालाकी, मुनीबा अली को लौटना पड़ा पवेलियन