बरेली, 3 अक्टूबर . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जुमे की नमाज से पहले बरेली के मुस्लिम नागरिकों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि शहर में अमन-चैन है. कहीं कोई विवाद नहीं है. सभी मुसलमान भाई अमन-चैन बनाए रखें.
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पिछले हफ्ते हुए हंगामे पर कहा, “पिछली घटना जुमे के दिन हुई थी, जो अफसोसजनक है.” उन्होंने से बातचीत में कहा, “बरेली शहर ‘तहजीब ए तवज्जोह’ और ‘गंगा-यमुनी तहजीब’ का गहवारा है. इस पर जो बदनुमा दाग लगा है, उसको धोने की कोशिश की जानी चाहिए और यही हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है.”
उन्होंने कहा, “मैं खास तौर पर मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे जुमे की नमाज अदा करें और उसके बाद सीधे घर लौट जाएं, बिना किसी भीड़, जुलूस या प्रदर्शन का हिस्सा बने. कोई व्यक्ति या संगठन आपको बुलाता है तो उस पर ध्यान न दें. अपने कामकाज और पढ़ाई-लिखाई में लगे रहें.”
मौलाना रजवी ने आगे कहा, “जिला बरेली से बाहर के लोगों की बातों में न आएं. अगर कोई आपसे कुछ कहता है कि जो इसकी जानकारी प्रशासन और परिवार के लोगों को दें.”
उन्होंने पोस्टर विवाद को लेकर भी मुस्लिम नौजवानों से अपील की. मौलाना रजवी ने कहा, “पैगंबर मोहम्मद से मोहब्बत करिए, लेकिन पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर न निकलें और नारेबाजी न करें. मोहब्बत का पैमाना दिलों में होता है, पोस्टर-बैनर लगाना और शोर मचाना यह सब दिखावा है, जबकि दिखावा पैगंबर इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है.”
इस दौरान मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महिला क्रिकेट में भारत-Pakistan मैच पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “India की महिला क्रिकेटर Pakistan से भिड़ने जा रही हैं. मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह भारतीय टीम को कामयाब बनाए.”
उन्होंने India की पुरुष क्रिकेट टीम की भी प्रशंसा की. मौलाना रजवी ने कहा कि टीम इंडिया ने Pakistanियों से हाथ नहीं मिलाया और उनके हाथों से ट्रॉफी भी नहीं ली, यह एक बेहतर कदम है.
–
डीसीएच/
You may also like
Vastu Tips- बिना नहाए खाना बनाना होता है अशुभ, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स
थाइराइड का इलाज आसान: रोज 21 दिन` लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
Health Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन कितने लिटर पानी पीना चाहिए, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
Rohit Sharma से छिनी वनडे टीम की कप्तानी, Shubman Gill को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन, फिल्म 'पिंजरा' में किया था यादगार अभिनय