बीजिंग, 30 सितंबर . चीनी सामाजिक कल्याण कोष ने Tuesday को वर्ष 2024 में राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष के संचालन की रिपोर्ट जारी की.
इसके अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष की कुल राशि 33 खरब 22 अरब 46 करोड़ 20 लाख युआन रही. पिछले साल सामाजिक कल्याण कोष की निवेश आय 2 खरब 18 अरब 41 करोड़ 80 लाख युआन रही. निवेश पर प्रतिफल 8.1 प्रतिशत रहा.
अपनी स्थापना के बाद से फंड का औसत वार्षिक निवेश रिटर्न 7.39 प्रतिशत है और संचित निवेश आय 19 खरब 99 करोड़ 80 लाख युआन रही.
बताया जाता है कि पिछले साल राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष के लिए शुद्ध राजकोषीय आवंटन 69 अरब 64 करोड़ 80 लाख युआन था. वर्ष 2024 के अंत तक राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष को आवंटित राजकोषीय निधि और शेयर की कुल राशि 12 खरब 13 अरब 71 करोड़ 90 लाख युआन थी.
सामाजिक कल्याण कोष के स्वीकृत घरेलू निवेश में बैंक जमा, बांड, शेयर और इक्विटी आदि शामिल हैं. वहीं, स्वीकृत विदेशी निवेश में बैंक जमा जैसे मुद्रा बाजार उत्पाद, बांड, शेयर और जोखिम प्रबंधन के लिए व्युत्पन्न वित्तीय साधन आदि शामिल हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था: राजीव नारायण मिश्र
मिशन शक्ति-5 के तहत समाज में बहादुरी का कार्य करने वाली 50 महिलाएं हुई सम्मानित
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नया शुल्क भारतीय फिल्मों को प्रभावित करेगा?
राजस्थान में बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने आग के हवाले किया युवाओं को बर्बाद करने वाला खतरनाक नशा, करोड़ों में थी कीमत
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा डीए