Lucknow, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के मौके पर बड़ा उपहार दिया है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है.
Chief Minister ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के परिश्रम और निष्ठा के प्रति राज्य Government की सराहना का प्रतीक है. प्रदेश की प्रगति में Governmentी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और Government हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister के निर्देश पर वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य Government के कर्मचारियों को उत्पादकता असम्बद्ध बोनस अनुमन्य किया गया है. यह बोनस मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा 7,000 के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों का आगणन करते हुए दिया जाएगा, जिससे प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 6,908 रुपए का लाभ मिलेगा.
Chief Minister ने कहा कि दीपावली से पहले यह आर्थिक लाभ कर्मचारियों के परिवारों के लिए आनंद और उत्साह लेकर आएगा तथा शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार करेगा. इस निर्णय से राज्य Government के लगभग 14 लाख 82 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जिस पर कुल व्ययभार लगभग 1,022 करोड़ रुपए आएगा.
Chief Minister ने निर्देश दिया है कि पात्र कर्मचारियों को बोनस का भुगतान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी परिवार इस पर्व को उल्लासपूर्वक मना सकें. राज्य Government द्वारा अनुमन्य बोनस के दायरे में वे पूर्णकालिक अराजपत्रित कार्मिक शामिल हैं, जिनके पद का वेतन मैट्रिक्स लेवल-8 (47,600- 1,51,100 रुपए) तक है (सादृश्य ग्रेड वेतन ₹4,800 तक). इसमें राज्य कर्मचारी, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारी, राजकीय विभागों के कार्यप्रभारित एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सम्मिलित हैं.
बता दें कि India Government द्वारा भी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बीते 29 सितम्बर को बोनस प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है.
–
विकेटी/डीएससी
You may also like
आरबीएल बैंक ने यूएई के एमिरेट्स एनबीडी द्वारा अधिग्रहण की रिपोर्ट्स को खारिज किया, कहा- नहीं चल रही कोई बातचीत
सिवनी लूट कांड में एसडीओपी सहित पांच हिरासत में, सीएम मोहन यादव बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
1600 KM पैदल चलकर ओवैसी से मिलने आया लड़का, MP ने लगाई ऐसी डांट कि हो गया वायरल!
क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी अफगानिस्तान ने बांगलादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी; प्लेइंग-11 इस प्रकार है
शी चिनफिंग ने डोमिनिका की राष्ट्रपति से मुलाकात की