बेगूसराय, 4 नवंबर . बिहार चुनाव को लेकर Political सरगर्मी बढ़ चुकी है, जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं. इसी क्रम में Union Minister गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रदेश में शांति और सुरक्षा चाहिए तो उसके लिए एनडीए को जीताना होगा.
Union Minister गिरिराज सिंह ने Tuesday को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मैं बेगूसराय की जनता से शांति और सद्भाव के लिए एनडीए को वोट देने की अपील करता हूं, ताकि ‘जंगलराज’ और ‘गजवा-ए-हिंद’ के एजेंडे की वापसी न हो. शांति और विकास को बढ़ावा मिलता रहे. मैं बुद्धिजीवियों से लेकर गरीबों और मजदूरों तक, सभी से अपील करता हूं कि वोट डालने से एक रात पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.”
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए Government लगातार विकास कर रही है. यह बात जनता को भी पता चल गई है, लेकिन विपक्ष के लोग जनता से झूठा वादा करके उनको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. जनता ने पूरा मन बना लिया है कि फिर से एनडीए को ही सत्ता में वापस लाना है, जिससे बिहार विकसित हो सके.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के वंशवादी राजनीति वाले बयान पर Union Minister ने कहा, “शशि थरूर को बहुत दिनों बाद वंशवादी राजनीति याद आई है. शायद उनकी बात खड़गे तक पहुंच जाए, ताकि वह भी गुलामी से मुक्त होकर वंशवादी शासन के खिलाफ खड़े हो सकें.”
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक लेख में लिखा था कि वंशवाद सिर्फ कांग्रेस में नहीं, बल्कि लगभग हर Political दल में मौजूद है. उन्होंने लेख में कहा था कि जब Political शक्ति वंश के आधार पर तय होती है, न कि योग्यता, प्रतिबद्धता या जनसंपर्क से, तो शासन की गुणवत्ता प्रभावित होती है.
थरूर ने यह भी लिखा कि नेहरू-गांधी परिवार, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रभाव India की आजादी और लोकतंत्र के इतिहास से जुड़ा हुआ है. लेकिन इसी ने यह विचार भी मजबूत किया कि नेतृत्व किसी का जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है, और यह सोच आज सभी पार्टियों और राज्यों तक फैल गई है.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

देव दीपावली के लिए काशी तैयार, मंत्री रवींद्र जायसवाल ने लिया जायजा –

सिरो-मालाबार चर्च के नेताओं के साथ 'अद्भुत बातचीत' हुई: प्रधानमंत्री मोदी –

मुंबई में कई स्थानों पर ईडी ने की छापेमारी –

पंजाब: फाजिल्का में आईसीपी अटारी पर ड्रोन और हेरोइन बरामद

इंडियन आर्मी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, ड्रोन क्रांति से दुश्मन को पटखनी देने की तैयारी




