गाजियाबाद, 7 नवंबर . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके के रेलवे ट्रैक पर Friday सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी Friday सुबह करीब 8:40 बजे मिली, जब लोगों ने ट्रैक पर शव देखा और तुरंत Police को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना लोनी कमिश्नरेट की Police टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
Police के मुताबिक शव पोल नंबर 11/4 और 11/5 के बीच ट्रैक पर दो हिस्सों में बंटा हुआ था. देखने से ही लग रहा था कि युवक की मौत किसी ट्रेन से टकराने या गिरने की वजह से हुई है. मृतक के शरीर और सिर पर गहरी चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे ये साफ है कि टक्कर काफी जोरदार थी. Police ने शव को ट्रैक से हटवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शिनाख्त के दौरान Police को मृतक के दाहिने हाथ पर कुछ लिखा हुआ मिला. करीब से देखा गया तो पता चला हाथ पर ‘पदम (पट्ठा) नेत्रपाल सिंह, पुत्र भगत सिंह, उम्र करीब 35 वर्ष, गांवड़ी भजनपुरा’ लिखा हुआ था. इसी जानकारी के आधार पर Police मृतक की पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी Police पूछताछ कर रही है ताकि घटना से संबंधित और जानकारी प्राप्त हो सके.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत हादसे में हुई है या फिर मामला कुछ और है. Police का कहना है कि मृतक के हाथ पर लिखी जानकारी के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही मृतक के परिवार से संपर्क करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
–
पीआईएम/एएस
You may also like

पत्नी हसीन जहां से तनातनी बनी मुसीबत, मोहम्मद शमी पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, चार हफ्तों में मांगा जवाब

टीवी का 'रावण', जिसे लोगों ने सचमुच मान लिया था 'खलनायक', जानें अरविंद त्रिवेदी की कहानी

प्लेन में मशीनों और तारों का जंजाल: वायरल वीडियो ने किया सबको हैरान

कटरीना कैफ और विकी कौशल बने माता-पिता, खुशी का माहौल

Relationship Tipsˈ : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष﹒




