New Delhi, 7 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया गठबंधन’ में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर चर्चा जारी है और ‘इंडिया गठबंधन’ में सीटों को लेकर कोई मुद्दा नहीं है.
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में सीट बंटवारे पर कहा, “सीटों को लेकर चर्चा लगातार जारी है और इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. सबसे ज्यादा दिक्कत एनडीए में है. सब कुछ तय किया जाएगा और उचित समय पर सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी. हमारा गठबंधन किसी का इंतजार नहीं कर रहा है और जो हमारे साथ आना चाहता है, उसका स्वागत है.”
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “संभावनाओं पर विचार किए बिना कोई भी चुनाव में सफल नहीं हो सकता. जब संभावना स्पष्ट होती है, तभी उम्मीदवारी का कोई मतलब होता है. वरिष्ठ नेता विभिन्न राज्यों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और देश भर में समर्थन मांग रहे हैं.”
Prime Minister के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर कहा, “भाजपा हताशा में यह सब बात कर रही है. वहां हम लोग भी थे और जो वीडियो दिखाया जा रहा है, उसमें यह क्यों नहीं बताया जा रहा है कि वहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे? जब मीटिंग समाप्त हो जाती है तो वहां कोई बड़ा नेता नहीं रहता है. हम सब इसकी (अभद्र टिप्पणी) निंदा करते हैं. साथ ही मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि सरकार उनकी है और उन्होंने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उन्हें इसकी जांच करनी चाहिए और दोषी को सजा देनी चाहिए. इन सबके लिए बिहार बंद क्यों हो रहा है? अगर ऐसा करना है तो पूरा भारत बंद करें. मुझे लगता है कि बिहार में चुनाव है और इसलिए यह सब किया जा रहा है.”
–
एफएम/
You may also like
AIFF का बड़ा फैसला, 2 विवादास्पद अनुच्छेदों को छोड़कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूर संविधान को अपनाया
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा` महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा
स्वदेशी मौसम प्रणालियों से 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा: डॉ. जितेंद्र सिंह
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एनसीबी की कार्रवाई, 50 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त
हरियाणा में अधिकारी को इंसाफ नहीं मिल रहा, तो आम आदमी का क्या होगा : अशोक अरोड़ा