नरकटियागंज, 5 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की हवा है. जनता ने एनडीए की Government बनाने का निश्चय कर लिया है. उन्होंने Government के कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के आशीर्वाद से बिहार को ‘हीरा’ दिया है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज यहां मैं जो उत्साह देख रहा हूं, जो उमंग देख रहा हूं, वह मुझे पूरा संतोष दिला रहा है कि आप लोगों ने एनडीए के प्रत्याशियों को एकतरफा चुनाव जिताने का मन बना लिया है. जब मैं यहां 2010 के चुनाव में आया था तो यहां की जनता ने 9 में से 9 सीटें जिताई थीं. आज जो माहौल देख रहा हूं तो इस बार भी आप लोगों ने 9 में से 9 सीटें जिताने का मन बना लिया है.”
उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशियों को जिताने का नहीं है, बल्कि यह चुनाव बिहार को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाने का और विकास की गति को स्थिरता देते हुए आगे बढ़ाने का चुनाव है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उजाले का महत्व तब होता है, जब आप अंधकार की त्रासदी को पहचानते हो. लालू जी के राज में 90 के दशक से लेकर 2005 तक ये अंधकारमय बिहार था, ये जंगलराज वाला बिहार था.
जेपी नड्डा ने कहा, “हाईवे (एच), इंटरनेट (आई), रेलवे (आर) और एयरपोर्ट (ए) यह ‘हीरा’ बिहार की जनता को दिया गया. आज मोदी जी के आशीर्वाद से और नीतीश जी की कड़ी मेहनत के कारण, यह बदला हुआ बिहार है, विकास की लंबी छलांग लगाता हुआ बिहार है. अब यह बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में पहुंच चुका है.”
–
डीसीएच/
You may also like

6 नवंबर 2025 मीन राशिफल : भाग्य का मिलेगा साथ, आय के बनेंगे नए स्रोत

उत्तराखंड में मौसम का हाल? पहाड़ों में बर्फबारी से ठंड में इजाफा, बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम मनमोहक नजारा तो देखिए

6 नवंबर 2025 तुला राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा

6 नवंबर 2025 कुंभ राशिफल : लव लाइफ में खुशियां आएंगी, बढ़ेगा मान-सम्मान

बिहार में वोटिंग, इधर खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र ने दी टेंशन, अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाएगा मीरा भायंदर नगर पालिका




