Lucknow,25 सितंबर . देशभर में 22 सितंबर से लागू GST रिफॉर्म को लेकर Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले भाजपा Government ने वर्षों तक जनता को लूटा और अब GST रिफॉर्म के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा Government ने जनता को GST कम करके कोई राहत नहीं दी है. राहत देनी थी तो इतने वर्षों तक क्यों नहीं दी गई?
Lucknow में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 9 साल बाद Government को अहसास हुआ कि खाने-पीने की चीजें और किताबें महंगी हो गई हैं. इस दौरान Government ने कितना पैसा इकट्ठा किया, क्या उसकी भरपाई होगी?
उन्होंने कहा कि Government एक ओर करों में कमी का दावा करती है तो दूसरी ओर भारी टैक्स वसूल रही है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा Government के फैसले मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे मुनाफा कमाना बंद नहीं होगा और महंगाई भी कम नहीं होगी.
उन्होंने GST कम करने को जनता के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि यह सब दिखावटी कदम हैं, जिनसे जनता को कोई राहत नहीं मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज हो गई है. Thursday को बहुजन समाज पार्टी और अपना दल (एस) के कई प्रमुख नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की. इनमें अमर सिंह चौधरी भी हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इनके आने से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हक, सम्मान और सामाजिक न्याय के लिए सभी मिलकर संघर्ष करेंगे.
किसानों का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को उनके हक के अनुसार पैसा नहीं मिल रहा है. हमारी Government आने के बाद सर्कल रेट के हिसाब से पैसा दिया जाएगा.
भाजपा Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. हर विभाग में कमीशनखोरी हो रही है. जनता प्रदेश की Government से त्रस्त हो चुकी है और 2027 के विधानसभा चुनाव में बदलाव होगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज