कोलकाता, 23 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के हार्वुड पॉइंट कोस्टल Police थाना क्षेत्र के उत्तर चंद्रनगर गांव में Tuesday सुबह मां काली की मूर्ति के कथित अपमान को लेकर भारी हंगामा हुआ. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई.
पश्चिम बंगाल Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे सूर्यनगर ग्राम पंचायत के एक मंदिर में मूर्ति अपमान की सूचना मिली. Police तुरंत मौके पर पहुंची और पूजा समिति के सदस्यों से बात की, जिन्होंने विसर्जन के बाद औपचारिक शिकायत दर्ज करने की बात कही. हालांकि, इसके बाद बाहरी लोगों के समूह ने इलाके में प्रवेश किया, जिससे भीड़ बढ़ गई और मूर्ति को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ले जाया गया, जिससे सड़क जाम हो गई.
Police ने बताया कि भीड़ ने सड़क जाम कर दी, जिससे सार्वजनिक वाहन और एम्बुलेंस फंस गए. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सड़क खाली करने के अनुरोधों के बावजूद पथराव शुरू हो गया. Police ने सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मां काली की मूर्ति को सुरक्षित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की. मूर्ति को पूरी श्रद्धा के साथ Police वाहन में रखा गया ताकि अफरा-तफरी में कोई क्षति न हो. इसके बाद इलाके को खाली कराया गया और शांति बहाल की गई. Police ने लगातार गश्त और cctv फुटेज की जांच शुरू की.
खुफिया जानकारी के आधार पर, भूपति हलदर के बेटे नारायण हलदर (28) को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने नशे की हालत में मूर्ति अपमान की बात स्वीकार की. Police ने दो मामले, सड़क जाम करने और तोड़फोड़, दर्ज किए. सड़क जाम के मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन जांच जारी है. Police ने अन्य संलिप्त लोगों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
प्रारंभिक जांच में यह स्थानीय उपद्रव प्रतीत होता है, जिसमें कुछ शरारती तत्वों ने गलत सूचना फैलाने की कोशिश की. Police ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
–
एससीएच
You may also like

होटल के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही` बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर` छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले

जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को` फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग

10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की` पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम




