बीजिंग, 14 सितंबर . चीनी जन मुक्ति सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड के प्रवक्ता वायु सेना कर्नल थ्येन च्वुनली ने 14 सितंबर को कहा कि 12 और 13 सितंबर को दक्षिणी थिएटर कमांड ने दक्षिण चीन सागर में नियमित गश्त की.
प्रवक्ता ने कहा कि फिलीपींस ने बार-बार तथाकथित “संयुक्त गश्त” आयोजित कर दक्षिण चीन सागर में अवैध दावे का प्रसार किया. इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा है.
प्रवक्ता ने कहा कि चीन फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर में परेशानी भड़काने और तनाव बिगड़ने की कार्रवाई शीघ्र ही खत्म करने की चेतावनी देता है. सहायता के लिए बाहरी ताकतों को लाना निरर्थक है. दक्षिणी थिएटर कमांड हमेशा उच्च स्तरीय सतर्कता बनाए रखता है और राष्ट्रीय संप्रभुता व दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा, शांति और स्थिरता की दृढ़तापूर्वक रक्षा करता है. परेशानी पैदा करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
अभिषेक शर्मा की रूमर्ड GF का बहन की शादी में मचा हल्ला, लहंगा पहन खूब इतराईं लैला, खूबसूरती के आगे हीरोइन भी फेल
बिहार के चुनावी स्कीम में नोटों की बारिश, क्या वादों का बोझ संभाल पाएगी अर्थव्यवस्था?
मकान बनाने वालों से गैंग कर रहा जबरन वसूली, दिल्ली में क्या चल रहा है?
ज़ेलेंस्की का दावा- रूसी ड्रोन्स में ब्रिटिश कंपनियों के पुर्जे मिले, ब्रिटेन ने दिया यह जवाब
'वो मुझे धमका रहे हैं... किस सदी में हैं?', अहाना कुमरा को मिली जान से मारने और रेप की धमकियां, पवन सिंह हैं वजह