New Delhi, 5 नवंबर . केंद्र Government द्वारा Wednesday को दी गई जानकारी के अनुसार, India को 6जी टेक्नोलॉजी में लीडरशिप के लिए तैयार करने के उद्देश्य से देश भर में 100 5जी लैब बनाए गए हैं .
संचार मंत्रालय के अनुसार, दूरसंचार विभाग ने एमरजिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 में भाग लेने के साथ ‘डिजिटल कम्युनिकेशन’ पर आयोजित सेशन का नेतृत्व किया.
दूरसंचार सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष डॉ. नीरज मित्तल द्वारा सत्र की अध्यक्षता की गई.
डॉ. मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि दूरसंचार अर्थव्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में विकसित हो रही सभी तकनीकों का एक सशक्त माध्यम बन गया है.
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी सभी प्रोडक्टिव एक्टिविटी की नींव है और देश के आर्थिक विकास पर India की टेलीकॉम क्रांति का सीधा असर पड़ता है.
डॉ. मित्तल ने कहा, “पीएम मोदी के विजन की वजह से India ने दुनिया भर में सबसे तेजी से 5जी रोलआउट किया और पूरे देश में 100 5जी लैब बनाए गए हैं ताकि यूज केस डेवलप किए जा सकें और देश को 6जी टेक्नोलॉजी में लीडरशिप के लिए तैयार किया जा सके.
उन्होंने कनेक्टिविटी की परिवर्तनकारी शक्ति और एआई के तेजी से होते विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह क्षेत्र हम सभी के लिए असंभव को संभव बनाने का एक नया अवसर प्रस्तुत करता है.”
डॉ. मित्तल ने पीएम मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित एक अग्रणी पहल ‘India 6जी एलायंस’ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि India 6जी एलायंस पहले ही वैश्विक 6जी निकायों के साथ 10 अंतरराष्ट्रीय सहयोगों पर हस्ताक्षर कर चुका है और इसका लक्ष्य India के लिए 2030 तक दुनिया भर में 6जी पेटेंट में 10 प्रतिशत योगदान देना है.
दूरसंचार सचिव डॉ. मित्तल ने कहा कि नेक्स्ट-जेनरेशन कम्युनिकेशन के प्रति Government का दृष्टिकोण बहुआयामी है, जो रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देता है, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देता है और शिक्षा जगत उद्योग एवं Government के बीच मजबूत सेतु का निर्माण करता है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 6जी को डेडिकेटेड 100 से अधिक आरएंडडी प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी चिपसेट, एआई-बेस्ड इंटेलिजेंट नेटवर्क और इनोवेशन को बढ़ावा देना है.
–
एसकेटी/
You may also like

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा, तीन अधिकारी डीजीपी के पद के रेस में

झारखंड में छह वर्षों से ठप है विकास कार्य : आदित्य

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया




